: सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर ट्रक बिजली के पोल से टकराया, चालक गंभीर मनोज कुमार अभी भी फ्लैट के बाहर गैलरी में चारपाई डालकर रह रहे हैं. उनके घर की महिलाएं और बच्चे गैलरी में फर्श पर चादर बिछाकर पड़े हुए हैं. यही हाल, अभिलाषा अपार्टमेंट के गोदाम की तरफ वाले सभी फ्लैट में रहने वालों का है. मनोज कुमार ने कहा कि हम लोग अभी भी फ्लैट के बाहर ही हैं. शनिवार की रात में फ्लैट से बाहर आ गए थे. टायर गोदाम में आग लगने से काफी परेशानी हुई है. अभिलाषा अपार्टमेंट में जिनके फ्लैट गोदाम की तरफ है उन सभी को काफी मुश्किल हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-by-worshiping-vat-savitri-the-married-people-asked-for-the-long-life-of-the-husband/">जमशेदपुर:
वट सावित्री पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु
डेढ़ लाख खर्च कर घर में पेंट कराया था : राजेश सिंह
[caption id="attachment_320982" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> राजेश सिंह का घर.[/caption] टायर गोदाम के ठीक पीछे राजेश सिंह और बिनय सिंह का मकान है. राजेश सिंह टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स में नौकरी करते हैं. बिनय सिंह का अपना कारोबार है. राजेश सिंह ने महीना भर पहले ही डेढ़ लाख रुपए खर्च कर इमारत में पेंट कराया था. गोदाम के पीछे वाली दीवार का पूरा पेंट खराब हो गया है. दीवार में दरार पड़ गई है सो अलग. दीवार ठीक कराने में 35000 रुपए खर्च होंगे. इसके अलावा तीन खिड़कियों के शीशे भी चटक गए हैं. गोदाम की ओर के कमरे काले पड़ गए हैं. अंदर भी पेंट कराना पड़ेगा. राजेश सिंह ने कहा कि गोदाम में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन को हमारे भी नुकसान की किसी तरह भरपाई करे. [caption id="attachment_320984" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> राजेश सिंह.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-registered-in-mgm-police-station-in-connection-with-fire-in-jk-tire-godown/">जमशेदपुर
: जेके टायर गोदाम में आग लगने के मामले में एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज
पूरे घर में धुआं है, दीवार ठीक करानी होगी : बिनय सिंह
[caption id="attachment_320989" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> बिनय सिंह.[/caption] बिनय सिंह बताते हैं कि बाथरूम की दीवार में भी दरार पड़ गई है. पूरा ड्रेनेज सिस्टम बैठ गया है. प्लास्टिक की पाइप आग से पिघल गई है. ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराना होगा. इसमें हजारों रुपए खर्च होंगे. बिनय सिंह ने कहा कि हमारा घर गोदाम से बिल्कुल सटा हुआ है. घर का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो गया है. पूरे घर में धुआं है. पूरे घर की पोताई करानी पड़ेगी. दीवार ठीक करानी होगी. प्रशासन सुनिश्चित करे कि ऐसी घटना दोबारा कहीं ना हो. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-firefighters-still-extinguishing-the-fire-in-jk-tire-godown/">जमशेदपुर
: जेके टायर गोदाम में लगी आग अब भी बुझा रहे हैं दमकलकर्मी
प्रदीप कुमार के घर ड्रेनेज सिस्टम आग से गला
[caption id="attachment_320993" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> प्रदीप कुमार.[/caption] गोदाम के पीछे प्रदीप कुमार का मकान है. प्रदीप कुमार के बाथरूम की भी दीवार में दरार पड़ गई हैं. इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह जल गया है. गंदा पानी बाहर निकालने के लिए प्लास्टिक के पाइप लगाए गए थे. ये पाइप गल गए हैं. इनके यहां छह खिड़कियों का शीशा टूट गया है. प्रदीप सिंह ने बताया कि वे शनिवार की रात को ही घर खाली कर अपने भाई के घर चले गए थे. सोमवार की दोपहर लौटे हैं. प्रदीप कुमार अपनी दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनका लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन को बताया है कि हमारा काफी नुकसान हुआ है. ड्रेनेज सिस्टम खराब हो गया है. बाथरूम की दीवार में दरार आ गई है. उसे ठीक कराना होगा. प्रशासन हमारे लिए भी मुआवजे का इंतजाम करे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment