: चिप्स खाने के दौरान स्कूल में बेहोश हुई छात्रा, अस्पताल में मौत इस बार प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों का कहना है कि इस प्रकार की लेट-लतीफी से ही सत्र में देरी होती है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है. दो साल के सत्र को पूरा करने में तीन साल लग जाते हैं. छात्रों की मानें तो जब परिणाम जारी कर दिया गया है तो काउंसिलिंग की तिथि घोषित करने में देरी की वजह समझ से परे है. विदित हो कि बीएड नामांकन को लेकर जो अधिसूचना जारी की गयी थी, उसके अनुसार 28 जून तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन जून महीना बीत जाने के बाद भी नामांकन तो दूर काउंसिलिंग की तिथि तक तय नहीं हो सकी है. हालांकि प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करते वक्त पर्षद की ओर से जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि घोषित करने की बात कही गयी थी. इसे भी पढ़ें : चेक">https://lagatar.in/check-bounce-case-ranjha-vikram-singh-who-played-the-role-of-villain-in-the-film-horopanti-reached-ranchi-civil-court/">चेक
बाउंस केस : फिल्म होरोपंती में विलेन का किरदार निभाने वाले रांझा विक्रम सिंह पहुंचे रांची सिविल कोर्ट
38776 परीक्षार्थी हुए हैं सफल
मालूम हो कि राज्य के 136 बीएड कॉलेजों की 13600 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 13 मई को हुई थी. परीक्षा के परिणाम की घोषणा 6 जून को की गयी थी. इस परीक्षा में 38 हजार 776 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनका दाखिला परीक्षा परिणाम में मिले अंकों के आधार पर मेधा सूची के अनुसार होगा. इस प्रक्रिया के तहत कोल्हान के करीब 16 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. काउंसिलिंग की तिथि जानने के लिए https://jceceb.jharkhand.gov.in/पर विजिट किया जा सकता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment