Search

जमशेदपुर : आंधी तूफान के बाद मानगो में खराब हुई स्ट्रीट लाइटों को कराया गया ठीक

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : शुक्रवार की रात आए तूफान में मानगो इलाके की काफी स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई थीं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने मानगो के जवाहर नगर समेत अन्य इलाकों में स्ट्रीट लाइट ठीक कराई. खराब स्ट्रीट लाइटों की जगह नई स्ट्रीट लाइट लगाई गईं. कुछ स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया गया. मौलाना अंसार खान ने बताया कि जवाहर नगर रोड नंबर 14, जवाहरनगर क्रॉस रोड नंबर 14, फजल कॉलोनी, हमजा मस्जिद रोड क्रॉस रोड नंबर 14, रिजवान एकेडमी के पीछे वाली रोड, गुलाब बाग फेस वन, गुलाब बाग फेस टू, क्रॉस रोड नंबर 16, पापुलर कॉलोनी, बादशाही रोड नंबर 7, साबरी मस्जिद के पास का इलाका, क्रास रोड नंबर 9 और इंग्लिश स्कूल के पास वाली सड़क में स्ट्रीट लाइटें लगवाई गईं और खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputy-commissioner-flagged-off-the-reading-campaign/">चाईबासा

: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रीडिंग कैंपेन का किया शुभारंभ

अभियान में शामिल थे मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर

इस अभियान में मौलाना अंसार खान के साथ मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत के अलावा इलेक्ट्रीशियन संजय और ऑटो ड्राइवर श्याम थे. इसके अलावा, मोहम्मद आरजू खान और बस्ती वासियों का भी सहयोग मिला. मौलाना अंसार खान ने बताया कि तूफान और बारिश के चलते मानगो क्षेत्र की काफी लाइटें खराब हो गई हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp