Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा. इस संबंध में कोल्हान के महासचिव बिश्वजीत देव ने बताया कि सीटू अखिल भारतीय किसान सभा एवं खेतिहर मजदूर यूनियन के साथ देशव्यापी संयुक्त प्रचार अभियान और कार्रवाई करने का फैसला लिया है. संघर्षों और बलिदानों के माध्यम से प्राप्त स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर को मनाने के तहत केंद्र सरकार अपने कुशासन को छिपाने के लिए मौजूदा समय को अमृत काल के रूप में पेश करने में अधिक व्यस्त और सक्रिय है. जाति, पंथ, क्षेत्र, भाषा और धर्म से परे आम देशवासियों द्वारा किए गए ऐतिहासिक स्वतंत्रता संग्राम के मूल उद्देश्य को बनाए रखने में वर्तमान शासक वर्ग की नाकामियों को बेनकाब करने के लिए तथा स्वतंत्रता की मर्यादा की रक्षा के लिए सीटू और किसान सभा एक अगस्त से संयुक्त रूप से जन जागरुकता और जनवादी कार्यक्रम चला रहा है. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-jmm-workers-will-pay-tribute-to-nirmal-mahato-on-august-8/">गालूडीह
: झामुमो कार्यकर्ता 8 अगस्त को निर्मल महतो को देंगे श्रद्धांजलि इसका समापन 15 अगस्त को होगा. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सप्ताह भर चलने वाले प्रखंड स्तरीय ज्ञापन प्रस्तुत करने के कार्यक्रम के बाद 8 अगस्त को जिला स्तरीय ज्ञापन सौंपा जायेगा. सुभाष मैदान (आमबगान), साकची से रैली निकाली जाएगी. इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. 8 अगस्त को आमबगान मैदान से रैली निकाली जाएगी. तत्पश्चात उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील होगी. इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : किसान विरोधी नीति के खिलाफ 8 अगस्त को सीटू डीसी को सौंपेगा ज्ञापन

Leave a Comment