Search

जमशेदपुर : अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने कदमा में बाढ़ पीड़ितों के बीच खिचड़ी का किया वितरण

Jamshedpur  (Sunil Pandey) : शहर से सटे क्षेत्रों में बाढ़ की तबाही से बेघर एवं भोजन के लिए तरस रहे लोगों की सोमवार को अग्रवाल समाज फाउंडेशन एवं श्री अग्रसेन महिला क्लब ने मदद की. श्रीनाथ रेसीडेन्सी, मरीन ड्राइव रोड,  नियर विजय हेरिटेज कदमा के पास संस्था की ओर से कैंप आयोजित कर जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नीलेश राजगडिय़ा, अमर गनेरिवाल, रंजू अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नीलम गनेरिवाल, ममता सेकसरिया समेत अन्य का महत्पूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-digital-transformation-conclave-reenvision-organized-at-xlri/">जमशेदपुर

: XLRI में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव – रीएनविजन का आयोजन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp