Search

जमशेदपुर : साउथ ईस्टर्न रेलवे के एजीएम ने किया टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण

Jamshedpur (Rohit Kumar) : साउन ईस्टर्न रेलवे के एजीएम अनिल दुबे रविवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान असिस्टेंट एआरएम टाटानगर अभिषेक कुमार सिंघल, ए़डीआरएम विनय कुजूर, एसीएम कॉमर्शियल बबन कुमार, स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. एजीएम शनिवार रात ही टाटानगर पहुंच गए थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने सबसे पहले सभी अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की और फिर गार्ड लॉबी में जाकर निरीक्षण किया. यहां से निकलकर वे सीधे दूसरे इंट्री गेट के पास पहुंचे. दूसरे इंट्री गेट पर वाटर फिल्टर से फर्श पर गिर रहे पानी को देखकर भड़क उठे और संबंधित अधिकारी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने पार्सल रूम का भी निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-two-injured-in-road-accident-near-tontogarha-one-serious/">मनोहरपुर

: टोंटोगढ़ा के पास सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक गंभीर

ट्रेन का सेफ्टी और पैसेंजर की सुविधा पहली प्राथमिकता - एजीएम

पत्रकारों को संबोधित करते हुए एजीएम अनिल दुबे ने कहा कि ट्रेनों की सेफ्टी और पैसेंजर को मिलने वाली सुविधा उनके लिए पहली प्राथमिकता है. निरीक्षण के दौरान भी इसी बात को देखा गया. वहीं रेल मदद ऐप में आने वाली शिकायतों से कैसे निपटा जा सके इस पर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि सेक्शन में एक बार में 84 से 90 ट्रेनें संचालित हो रही है जिस कारण कई ट्रेनें लेट चलती है. वहीं कई बार ब्लॉक लेने के कारण भी ट्रेनें लेट चलती है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बताया कि नाइट इंस्पेक्शन पर ज्यादा ध्यान दिया जाए और स्थानीय लोगों से संपर्क बनाए ताकि दुर्घटना को कम किया जा सके. टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद एजीएम चक्रधरपुर के लिए निकल गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp