: सरना धर्म कोड की मान्यता के लिये 30 नवंबर को 5 राज्यों में करेंगे चक्का जाम- सालखन
ट्रेजर हंट के विजेता हुए पुरस्कृत
ट्रेजर हंट के विजेताओं को पुरस्कतृत किया गया. जिसके तहत प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000 रुपया, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5000 एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को 3000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा का पुरस्कार जेठीया की सवारी टीम ने जीता. इनके प्रतिभागियों बिंदिया गढ़वाल, अर्चना गुप्ता, रजनी पाडीया एवं कृष्णा पाडीया ने तारक मेहता का उलटा चश्मा के किरदारों का वेश धारण किया था. उक्ट टीम को भी 5000 रुपया का नगद पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ कार सजावट के लिये टीम चंद्रबली को भी 5000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. इस टीम के प्रतिभागी कविता अग्रवाल, मनीषा संघी, पिंकी केडीया, अनुभव अग्रवाल ने कार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर सजाया था. इनके अलावा जिन टीमों में युवतियां शामिल थीं उन सबको वीमेन इंपावरमेंट अवार्ड के रुप में नगद राशि प्रदान की गईं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-aidso-launches-signature-campaign-in-womens-university/">जमशेदपुर: एआईडीएसओ ने वीमेंस यूनिवर्सिटी में चलाया हस्ताक्षर अभियान
महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक
alt="" width="1600" height="1200" /> कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाएं पर्यावरण का मैसेज देती हुईं दिखीं, तो कोई द्रौपदी मुर्मू, स्मृति ईरानी, नीता अंबानी एवं चंदा कोचर का स्वरुप बनाई थीं. वहीं कुछ महिलाओं ने हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई एकता का परिचय देते हुए हिंदुस्तानी टीम और आज की नारी टीम के रुप में भी प्रस्तुति दी. ट्रेजर हंट की निर्णायक मंडली में रितु पुरोहित एवं मेघा भालोटिया शामिल थीं. ट्रेजर हंट के समापन स्थल पर सभी प्रतिभागियों ने आयोजकों के साथ सहभोज किया. जहां एक खुली जिप्सी को सजाकर सेल्फी पॉइंट बनाया गया था. जिसमें बैठकर फोटो खिंचाने का क्रेज युवाओं में देखा गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dto-conducts-vehicle-check-operation-in-marine-drive-four-blacklists-standing-in-no-parking/">जमशेदपुर
: डीटीओ ने मरीन ड्राईव में चलाया वाहन जांच अभियान, नो पार्किंग में खड़े चार ब्लैकलिस्ट
महाराज अग्रसेन के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत- एसपी अग्रवाल
अग्रसेन जयंती समारोह का विधिवत उदघाटन सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर मंदिर में संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रुप साईं नाथ यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति एसपी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोशियन के अध्यक्ष संतोष खेतान मौजूद थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साईं नाथ यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति एसपी अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने सर्व समाज के काम काजी लोगों की उन्नति की बात की. उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. तभी हम सच्चे अर्थो मे उनके आदर्शों को अपना पाएंगे. उन्होंने समाज के लोगों से एकजूटता बनाए रखने तथा समाजहित में निरंतर कार्य करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-recovers-rs-22700-fine-from-rule-violators/">जमशेदपुर: जेएनएसी ने नियम उल्लंघन करने वालों से वसूला 22700 रुपए जुर्माना
कार्यक्रम के संचालन में इनका रहा योगदान
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव सन्नी संघी, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव संदीप मुरारका, अंकित मोदी, गौरव अग्रवाल, आशुतोष काबरा, लोचन मेंगोतिया, निर्मल पटवारी, सौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल इत्यादि सदस्यों का मुख्य योगदान रहा. कार्यक्रम में अशोक भालोटिया, वासुदेव चौधरी, अरुण बांकरेवाल, निर्मल काबरा, ओम प्रकाश रिंगसिया, दीपक पारीक, सुरेश शर्मा लिपु , नवल अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, कविता अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, शंकर लाल गुप्ता की उपस्थिति रहीं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ddc-angry-due-to-poor-performance-of-banks-in-pmegp-instructions-to-increase-application-acceptance-number/">जमशेदपुर: पीएमईजीपी में बैंकों के खराब प्रदर्शन से डीडीसी नाराज, आवेदन स्वीकृति संख्या बढ़ाने का निर्देश [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment