Jamshedpur (Anand Mishra) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) की जमशेदपुर नगर कमेटी और किशोर संगठन कोमसोमोल के संयुक्त तत्ववधान में स्वतंत्रता आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि शिक्षक अजय मेहताब ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छात्रों से आग्रह, समृद्ध और विकसित भारत के लिए करें काम
मुख्य वक्ता एआईडीएसओ अखिल भारतीय कमेटी सदस्य सह बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर बारीकी से अपनी बातों को रखा और आज के युवाओं से शहीदों के जीवन से सीख लेकर अन्याय के खिलाफ में संघर्ष तेज करने की अपील की. संगीत मंडली ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव सोहन महतो, जिला सचिव मंडली सदस्य किशोर पाल, कोमसोमोल के राज्य प्रभारी संजीत चक्रवर्ती, नगर सचिव सविता सोरेन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा, बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई, ईडी भी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर सकती है
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता
- ग्रुप-ए (जूनियर)
- प्रथम : आर्दश महतो – (गोविंद विद्यालय मानगो)
- द्वितीय : अनुष्का नामता (काशीडीह हाई स्कूल)
- तृतीय : तनुष्का भूईया : (विवेकानन्द उच्च विद्यालय)
- ग्रुप-ए (सीनियर)
- प्रथम : आयुषी सान्याल (शारदा पब्लिक स्कूल)
- द्वितीय : श्वेता दीभर(एस. बी-एम हाई स्कूल)
- तृतीय : आयन सेन – (दयानन्द पब्लिक स्कूल)
- ग्रुप-बी
- प्रथम : नन्दनी दत्ता (टैगोर एकाडमी)
- द्वितीय : सूरज कर्मकार (साकची हाई स्कूल)
- तृतीय : आशुतोष कुमार (संत जोसेफ हाई स्कूल).
[wpse_comments_template]