Search

जमशेदपुर : नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ एआईडीएसओ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Jamshedpur : अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर कमेटी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया. शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण को बढ़ावा देने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ शनिवार को मानगो गोलचक्कर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस मौके पर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि अभियान को 1 मई (अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस) से चल रहा है. यह 28 सितंबर (भगत सिंह जयंती) 150 दिनों तक निरंतर चलाया जाएगा. इसमें एक करोड़ से अधिक हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री को संबोधित 10 सूत्री मांग पत्र पर एक करोड़ से अधिक हस्ताक्षर के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेते हुए संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने छात्रों, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों से हस्ताक्षर करवाये. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-in-tonto-block-dozens-of-houses-were-blown-away-due-to-strong-storm-and-water/">चाईबासा:

टोंटो प्रखंड में तेज आंधी-पानी से दर्जनों घर के छप्पर उड़े
हस्ताक्षर ज्ञापन में शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण व सांप्रदायीकरण को बढ़ावा देने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने, फीस वृद्धि वापस लेने, पाठ्यक्रमों में मनमाना संशोधन बंद करने, पाठ्यसामग्री सस्ता करने जैसे अन्य प्रमुख मांगें की गई है. उन्होंने बताया कि एआईडीएसओ जमशेदपुर नगर कमेटी दो दिवसीय 7वां झारखंड राज्य सम्मेलन का आयोजन 18 और 19 जून को करेगा. इस अवसर पर एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव समर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार महतो, युधिष्ठिर कुमार, प्रदेश सचिवमंडल सदस्य अजय राय, जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, नगर सचिव सविता सोरेन, बबीता सोरेन, झरना महतो, वंदना विशाल अपूर्वा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp