Search

जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में इंटरमीडिएट में सीट बढ़ाने के लिए एआईडीएसओ ने सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) नगर कमेटी ने मंगलवार को वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से जैक सचिव को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि हर वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन वर्कर्स कॉलेज में 2010 में 918 सीट था.जिसको घटा कर 2022 में 512 कर दिया गया है. जबकि इस वर्ष मैट्रिक का रिजल्ट लगभग 90% है. वर्कर्स कॉलेज में सीटो की संख्या कम होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का ससामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : पद्मश्री">https://lagatar.in/sudesh-and-kunwar-singh-pahan-planted-trees-in-padmashree-dr-ramdayal-singh-munda-park/">पद्मश्री

डॉ रामदयाल सिंह मुंडा पार्क में सुदेश व कुंवर सिंह पाहन ने किया वृक्षारोपण
उन्होंने कहा कि वर्कर्स कॉलेज में पटमदा, बोड़ाम, चक्रधरपुर, चांडिल जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र पढ़ने आते है. मानगो क्षेत्र में मात्र एक सरकारी कॉलेज में सीट नही बढ़ने के कारण निजी कॉलेज छात्रों का आर्थिक दोहन कर रहे है. इसीलिए इंटरमीडिएट के आर्ट्स में 2 यूनिट (252) और कॉमर्स में 1 यूनिट (126) सीट बढ़ाने की मांग यूनिवर्सिटी के कुल सचिव से किया गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, अमित कुमार,चंदन,विशाल,विवेक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp