Search

जमशेदपुर : शहर में धूम मचा रही है अजीत अमन की ‘जय जय गणेशा, गणपति देवा’

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन का गीत ‘जय जय गणेशा, गणपति देवा’  गणेश पूजा में धूम मचा रही हैत. जगह-जगह पंडालों में उक्त गीत सुनने को मिल रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी यह गीत छाया हुआ है. अभी तक एक हजार से अधिक लोग इंटरनेट मीडिया पर इस गीत को सुन चुके हैं.गायक अजीत अमन ने बताया इस गीत को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने बताया कि आगामी आने वाले त्योहारों में भी गीत ज्यादा वायरल होने की उम्मीद है. कहा कि बहुत जल्द ही शारदीय नवरात्र के लिए एक और भक्ति अलबम वे लेकर आ रहे हैं. उक्त भक्ति अलबम शहर के कलाकारों द्वारा तैयार की गई है. चार दिन पूर्व ही उक्त अलबम आदित्यपुर स्थित हिंदू पीठ में गणेशजी के मंदिर रिलीज किया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-drones-will-be-used-to-monitor-forest-areas-forest-guards-will-get-state-of-the-art-equipment/">जमशेदपुर

: ड्रोन से होगी वन्य क्षेत्र की निगरानी, वनरक्षियों को मिले अत्याधुनिक उपकरण

एक दर्जन से ज्यादा गीत गा चुके हैं

गायक अजीत अमन अभी तक एक दर्जन से ज्यादा भक्ति और सामाजिक जागरूकता पर गीत गा चुके हैं. उन्होंने भारत रत्न रतन टाटा पर व देशभक्ति गीत भी गाया है, जिसे काफी पसंद किया गया था. जय जय गणेशा गीत के निर्माता आलोक राज सिंह (शिक्षक) नेहिश सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव, निर्देशक मनोज पांडे, सह निर्देशक दीपक मिश्रा, गीतकार अमित तिवारी, रिकार्डिस्ट युवराज अनुभव, डीओपी यश अनुभव, सहयोगी चुनचुन मिश्रा, गुंजन सिंह हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vaccination-camp-organized-in-nttf/">जमशेदपुर

: एनटीटीएफ में टीकाकरण शिविर आयोजित
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp