Search

जमशेदपुर: आजसू नेताओं ने मतदान के दिन मारपीट में शामिल महिला पर लगाया भयादोहन का आरोप

Jamshedpur: आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वरीय आरक्षी अधीक्षक एम. तमिल वाणन से मुलाकात की. इस दौरान बीते 27 मई को मतदान के दिन बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में मारपीट में शामिल महिला पर भयादोहन का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि गढ़ाबासा के बूथ संख्या 64, 65 में एक षड्यंत्र के तहत चुनाव बाधित करने का प्रयास किया गया. दोनों बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था. परंतु एक साजिश के तहत दिन के 12 बजे कौशल मंडल के परिवार द्वारा महेश सिंह के साथ मारपीट किया गया. घटना के समय महेश सिंह एक घर के बरामदे में बैठे हुए थे. उसी दौरान अचानक से कौशल मंडल उनका पुत्र अमित मंडल,  उनकी तीनों पुत्रियां, पत्नी बेबी मंडल और भतीजा सभी ने डंडा-लाठी लेकर हमला कर दिए. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fight-in-old-dispute-in-sitaramdera-case-of-chain-snatching/">जमशेदपुर:

सीतारामडेरा में पुराने विवाद में मारपीट, चेन छिनतई का केस

एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया

कन्हैया सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक को बताया कि घटना के दौरान मारपीट करने से रोकने गई महिला आरक्षी से कौशल मंडल की बेटी उलझ गई. इस दौरान उसने महिला आरक्षी को दांत से काट लिया. महिला आरक्षी अभी भी इलाजरत है. उन्होंने बताया कि कौशल मंडल की बेटी ने खुद ही दिवाल में अपना सिर पटकर फोड़ ली. इससे पहले भी यह परिवार एक 72 वर्ष के बुजुर्ग पर छेड़खानी का केस दर्ज करा चुका है. उक्त महिलाएं ऐसे मामलों में भयादोहन भी करती हैं. उन्होंने एसएसपी को बताया कि कौशल मंडल के परिवार से पूरा मुहल्ला त्रस्त है. इस पूरे प्रकरण में एक साजिश की आशंका जताते हुए उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-cut-electricity-water-connection-of-four-buildings-including-hotel-karnail/">जमशेदपुर:

जेएनएसी ने होटल करनैल समेत चार इमारतों का काटा बिजली पानी का कनेक्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp