सीतारामडेरा में पुराने विवाद में मारपीट, चेन छिनतई का केस
एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
कन्हैया सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक को बताया कि घटना के दौरान मारपीट करने से रोकने गई महिला आरक्षी से कौशल मंडल की बेटी उलझ गई. इस दौरान उसने महिला आरक्षी को दांत से काट लिया. महिला आरक्षी अभी भी इलाजरत है. उन्होंने बताया कि कौशल मंडल की बेटी ने खुद ही दिवाल में अपना सिर पटकर फोड़ ली. इससे पहले भी यह परिवार एक 72 वर्ष के बुजुर्ग पर छेड़खानी का केस दर्ज करा चुका है. उक्त महिलाएं ऐसे मामलों में भयादोहन भी करती हैं. उन्होंने एसएसपी को बताया कि कौशल मंडल के परिवार से पूरा मुहल्ला त्रस्त है. इस पूरे प्रकरण में एक साजिश की आशंका जताते हुए उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-cut-electricity-water-connection-of-four-buildings-including-hotel-karnail/">जमशेदपुर:जेएनएसी ने होटल करनैल समेत चार इमारतों का काटा बिजली पानी का कनेक्शन [wpse_comments_template]

Leave a Comment