Chandil : ईचागढ़ प्रखंड के सितु मिलन चौक स्थित राम मंदिर प्रांगण में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधानसभा के विधायक सुदेश कुमार महतो के 48वें जन्मदिन के अवसर पर आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो के नेतृत्व में पौधरोपण व केक काट कर जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान गोपेश महतो ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के जन्मदिन पर क्षेत्र में कई प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए. इस अवसर पर भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, शिवेश्वर महतो, बिरेन्द्र नाथ महतो, मनबहाल महतो, अमृत सतमन, अजीत प्रमाणिक, पराण महतो, संदीप दास आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : सहायक">https://lagatar.in/assistant-municipal-commissioner-held-a-review-meeting-said-focus-on-making-ranchi-clean/">सहायक
नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक, कहा- रांची को साफ-सुथरा बनाने पर करें फोकस [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : आजसू कार्यकर्ताओं ने मनाया सुदेश महतो का जन्मदिन

Leave a Comment