Jamshedpur (Anand Mishra) : आजसू युवा की ओर से रविवार को हूल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने किया. इस दौरान भुइयांडीह स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी वीरगाथा से प्रेरणा लेने का कार्यकर्ताओं संकल्प लिया. हेमंत पाठक ने कहा कि झारखंड में शहीदों की उपेक्षा होती रही है. सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, वीर बिरसा मुंडा के वंशज आज किस स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं, इस पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज: मां के सामने बेटे को मार दी गोली, मौत
वीरों के जज्बा को आत्मसात कर देश की सेवा करें युवा
हेमंत ने कहा कि इन वीर बलिदानियों के वंशजों को आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने सम्मान दिया. उनके वंशजों की शिक्षा की व्यवस्था करवाई. इसके साथ ही और भी कई तरह से सहायता की. अब समय आ गया है कि वही जज्बा जो हमारे वीरों में था, उसे आज के युवा आत्मसात कर देश की सेवा करें. कार्यक्रम में आजसू युवा के सह प्रभारी साहेब बागती, जिला सचिव विमल मौर्य, श्रमिक संघ के जिला सचिव आशीष नामता, हुडिन मुर्मू, राहुल पाठक, कमल गुप्ता, शंभूनाथ, मंटू सतुआ, जय प्रकाश, दीपक ठाकुर, राहुल गुप्ता, अमन हेंब्रम, रॉकी कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.