Search

जमशेदपुर : एजेयू में जेडबल्यूयू की दो छात्राओं ने जीती नृत्य प्रतियोगिता

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग, स्नातक तृतीय वर्ष, सत्र 5 की छात्रा बिसंगति दत्ता और वाणिज्य विभाग, स्नातक प्रथम वर्ष, सत्र एक की छात्रा श्रेया पॉल ने आरका जैन विश्वविद्यालय में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में विजेता की श्रेणी में आकर विश्वविद्यालय को गौरवांवित किया है. इसमें दोनों छात्राओं ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया और उनके नृत्य का प्रकार कथक था. इस नृत्य को कॉलेज नृत्य समन्वयक सुधा सिंह दीप के मार्गदर्शन में सिखाया गया. छात्रा विंगसति ने इस नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिन्हें माननीय कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने ढेरों बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इसे भी पढ़ें : अरका">https://lagatar.in/arka-jain-university-a-unique-confluence-of-cultural-and-technical-talent-seen-in-technica-2023-of-school-of-engineering-and-it/">अरका

जैन यूनिवर्सिटी : स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी के “टेक्निका-2023” में दिखा सांस्कृतिक व तकनीकी प्रतिभा का अनोखा संगम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp