Search

जमशेदपुर : मनीफीट सोखी कालोनी में खुला अकाली दल का कार्यालय, अरदास के बाद हुआ उद्घाटन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सिख समाज की धार्मिक मामलों की अग्रणी संस्था अकाली दल के कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन हुआ. मनीफीट सोखी कालोनी में संस्था का कार्यालय खोला गया. उक्त कार्यालय से धर्म प्रचार कमिटी की गतिविधियां भी संचालित होंगी. जहां से अकाली दल के पदाधिकारी धार्मिक मामले और अन्य कार्य देखेंगे. कार्यालय का उद्घाटन एक सादे समारोह में सुखमनी साहिब पाठ की समाप्ति के बाद शब्द-कीर्तन के साथ हुआ. उसके बाद उपस्थित संगत अरदास में शामिल हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-after-death-the-world-will-see-the-eyes-of-joshna-modak-of-birsanagar/">जमशेदपुर

: मृत्यु के पश्चात भी दुनिया देखेंगी बिरसानगर की जोशना मोदक की आंखें

उद्घाटन के मौके पर ये लोग थे मौजूद

मौके पर अकाली दल के चेयरमैन रामकिशन सिंह, जत्थेदार जरनैल सिंह, अध्यक्ष सुखदेव सिंह, महासचिव रविन्द्रपाल सिंह, गुरदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदेव सिंह, हरजिंदर सिंह और अमृपाल सिंह के अलावा सिख समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उद्घाटन समारोह में शिरकत की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-lift-installed-for-the-convenience-of-devotees-in-sakchi-bazar-shiva-temple/">जमशेदपुर

:साकची बाजार शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाया गया लिफ्ट
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp