Search

जमशेदपुर : गोविंदपुर से हत्या का आरोपी आकाश लोहरा गिरफ्तार, घटना बाद से ही था फरार

Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सेरेंगबेड़ा बस्ती की कुरली लौहरा उर्फ पूनम लोहरा पर रॉड से हमला करने के बाद इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में हुई मौत के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश लोहरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. रॉड से कुरली पर हमला करने की घटना 23 फरवरी की देर रात घटी थी. घटना के बाद से ही आरोपी आकाश फरार हो गया था. मोबाइल का लोकेशन मिलने पर पुलिस ने उसे देर रात धर-दबोचा. आरोपी का मेडिकल कराने के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-death-of-a-woman-injured-by-a-rod-attack-in-govindpur-in-the-course-of-treatment-police-will-register-a-case-of-murder/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर में रॉड के हमले से घायल महिला की इलाज के क्रम में मौत, हत्या का मामला दर्ज करेगी पुलिस

कुरली लोहरा का नाती है आरोपी

आरोपी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह कुरली लोहरा का नाती है. किसी बात को लेकर उससे विवाद हुआ था और गुस्से में आकर आकाश ने लोहे का रॉड से हमला कर दिया था. घटना के समय ही कुरली बेहोश हो गयी थी और परिवार के लोग उसे लेकर गोविंदपुर थाने पर पहुंचे थे. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. 24 फरवरी को ही कुरली की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. पुलिस का कहना है कि घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें : गंगूबाई">https://lagatar.in/gangubai-kathiawadi-made-a-splash-in-the-theatre-alia-wooed-fans-by-becoming-gangu-in-a-white-sari/">गंगूबाई

काठियावाड़ी ने थिएटर में मचाई धूम, सफेद साड़ी में ‘गंगू’ बनकर आलिया ने लुटा फैंस का दिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp