Jamshedpur (Ranjit Kumar Sharma) : दीपावली की खुशियां बांटने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के प्रतिनिधिगन अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद वीर शहीद सैनिकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं. मौके पर शहीद की मां, पत्नी एवं बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा मिठाई देकर दिवाली की खुशियां बांटी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के 43 विधानसभा सीटों पर 685 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
तत्पश्चात पूर्व सैनिक ने बिष्टुपुर स्थित शहीद मनोज कुमार के घर पहुंच कर उनकी पत्नी सुनिता शर्मा, बच्चों एवं अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें दीपावली की शुभकामनायें दीं. परिषद द्वारा जगमाया देवी, शहीद किशन दुबे कीताडीह, दुर्गावती देवी, पत्नी शहीद जितेंद्र कुमार-बागबेड़ा,नायब सूबेदार नवीन कुमार, पिता शहीद मनोरंजन कुमार (शौर्य चक्र मरणोपरांत) बालीगुमा, हवलदार राजेन्द्र शर्मा एवम हवलदार राम लखन ठाकुर के घर पहुंचकर दिवाली की खुशियां बांटते हुए उन्हें मिठाई दी.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय नहीं रहे
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने समस्त जिलावासियों को दिवाली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि रौशनी का यह त्योहार आप सभी के जीवन में खुशियां ही खुशियां लाए. मौके पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धनाथ सिंह, वरिष्ठ सदस्य एसके सिंह, अवधेश कुमार, कुंदन सिंह वरुण कुमार, मनोज सिंह, संजय सिंह, शैलेश सिंह, बीएन यादव, आरपी ठाकुर मौजूद थे.
Leave a Reply