Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : ऑल इंडिया होपलाइन संस्था आगामी 17 नवंबर को एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी विद्यालय मानगो में करेगी. संस्था पूरे जिले के स्कूलों में फॉर्म प्रेषित कर प्रतिभागियों को आमंत्रित कर रही है. निबंधन राशि 200 रुपये रखा गया है. संस्था ने यह प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसका विषय है भारत में 21 सदी के परिवर्तन और चुनौतियां. इस प्रतियोगिता में जितने बच्चे अव्वल आएंगे उनको पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार वितरण 24 नवंबर को किया जाएगा. आयोजन को लेकर गुरुवार को एक बैठक संस्था की अध्यक्ष अविनाश कौर की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यक्रम के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उपरोक्त जानकारी सदस्यों को दी. संचालन सचिव धर्मेंद्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मो सद्दान हुसैन ने किया. बैठक में अविनाश कौर, गुरुशरण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सीएच माधुरी, मो सद्दान हुसैन, श्याम कुमार शर्मा , डब्ल्यू रहमान आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जिले में घटित घटनाओं पर डालसा ने लिया स्वतः संज्ञान
[wpse_comments_template]