Jamshedpur (Anand Mishra) : स्थानीय आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियर डे के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में सबसे पहले कॉलेज के अध्यक्ष बिंदा सिंह ने आए सभी अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया. कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सम्मेलन के लिए आए सभी कवि और कवित्रियों से परिचय कराया. इस दौरान मंच संचालक कुमार संजय जो एक कवि भी हैं, उन्होंने कहा कि मुझे अपने कवि बनने के करियर में भारत भैया ही वह शख्स हैं जिन्होंने मुझे पहले मंच दिया. इसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई कवित्री अनुराधा सिंह द्वारा सरस्वती वंदना `मां शारदे के मन की विनती हमारी सुनिए` से शुरुआत शुरू हुई. उसके बाद कुमार संजय जो जमशेदपुर के जाने-माने कवि हैं उन्होंने अपनी रचना मै हूं मुकेश अंबानी श्मशान में ऐसी ही है अपनी है जिंदगानी और अनेकों व्यंग्य राजनीति के बदलते परिवेश पर सुनाए. इसे भी पढ़ें : हिंदी">https://lagatar.in/hindi-included-among-ten-powerful-languages-dr-prashant/">हिंदी
दस शक्तिशाली भाषाओं में शामिल : डॉ प्रशांत कवयित्री मीणा बंधन ने आपने है फसाया मुझे किस कदर यार / पागल बनाया मुझे किस कदर से शुरू कर कॉलेज के युवाओं को इश्क और प्रेम के समंदर में गोते लगवाई.वहीं अनुराधा सिंह, मशवरा देती हुई भीड़ है चारों जानिब, वक्त पर कोई नहीं मेरे सिवा / क्या बोलूं, कवि संजीव मुकेश ने चुनरधानी अपरिमित सभ्यता गंगा कालिंदी से हमारे मां के चेहरे की चमक मुस्कान बिंदी से, पढ़ो इंग्लिश लिखो चाइनीज बोलो फारसी लेकिन हमारे देश हिंदुस्तान की पहचान हिंदी से, कवि प्रवीण राही की रचना, उनकी नजरें सीसीटीवी जैसी हैं, मेरी क्या सबकी ही बीवी ऐसी है, ये तो सबको बचा रखा है मेकअप ने, सब जानते हैं किनकी कैसी-कैसी है... सुनाई. इसी तरह मनोज चौहान, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के कवि आजादी के हवन कुंड में आहुति दे दी ऐसी ही कई रचना शहीदों के लिए सुनाए, और इन्होने तो ऐसा माहौल बना दिया की पूरा प्रेक्षागृह भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. कवि अमन प्रियदर्शी द्वारा अपनी अदाओं से घायल कर देगी मतलब की मुझको घायल कर देगी लोग तो मुझे यूं ही पागल करते हैं यह तो मुझे सचमुच में पागल कर देगी और इसी प्रकार चंदन प्रजापति ने झारखंड के बिरसा मुंडा की जीवनी पर बहुत ही जबरदस्त कविता का पाठ किया और जय झारखंड के नारे से पूरा प्रेक्षागृह गूंजायमान हो गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sir-mokshagundam-visvesvaraya-remembered-in-netaji-subhash-university-orientation-of-b-tech-new-session/">जमशेदपुर
: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में याद किए गए सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया, बीटेक नए सत्र का ओरिएंटशन इससे पूर्व अभियंता दिवस के मुख्य अतिथि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार के संबोधन से शुरू हुई. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए अपनी छात्र जीवन के कुछ कटु अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और यह सीख दी कि आप कहीं भी रहे पढ़ाई जरूर करें यह जरूरी नहीं कि आप टॉपर ही रहे लेकिन फेल ना हो, क्योंकि अक्सर जहां टॉपर छात्र नहीं पहुंच पाते हैं वहां औसत दर्जे के छात्र पहुंच जाते हैं. यह जरूरी है कि आप समय के साथ चले नई तकनीक जरूर सीखें तभी आप सफल हो सकेंगे. विशिष्ट अतिथि महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर सेमेस्टर के अंत में जब आपकी छुट्टी हो कोई ना कोई कोर्स अवश्य किया करें या ट्रेनिंग किया करें ताकि आप पढ़ाई के साथ कुछ नया भी सीख पाएंगे. इंजीनियर दिवस पर मॉडल प्रदर्शिनी का आयोजन भी किया गया था. इस में प्रथम स्थान पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के ईवी डेमोन्सट्रेसन को, द्वितीय एवं तृतिय स्थान पर सिविल इंजीनियरिंग के केवल ब्रिज एवं मॉर्डन ट्रन्सपोर्ट सीस्टम चतुर्थ स्थान पर कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के ए आई वॉइस रिकोग्नीशन सीस्टम को मिला. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह एवं शासी निकाय सदस्य शक्ति सिंह सहित प्राचार्य डॉ राजेश कुमार तिवारी सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी गण के अलावा सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : आरवीएस कॉलेज में अभियंता दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित

Leave a Comment