Search

जमशेदपुर : ऑल मार्केट एसोसिएशन ने धन्यवाद यात्रा निकाल उपायुक्त का जताया आभार

Jamshedpur : जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के तत्वधान में सोमवार को दुकानदारों ने धन्यवाद यात्रा निकालकर जिला प्रशासन एवं सैरात बाजार के किराया वृद्धि से संबंधित सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान साकची आम बागान मैदान में सैरात बाजार के दुकानदार एकत्रित हुए एवं वहां से जुलूस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. सभी दुकानदारों ने उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया. यात्रा के दौरान दुकानदार हाथों में धन्यवाद लिखे बैनर लिए चल रहे थे. यात्रा का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू एवं महासचिव नसीम अंसारी संयुक्त रूप से कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-sundernagars-rugdidih-the-neighbor-set-the-tempo-on-fire-then-people-tied-and-beat-him/">जमशेदपुर

: सुंदरनगर के रूगड़ीडीह में पड़ोसी ने टेंपो में आग लगायी तो लोगों ने बांधकर पीटा

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल को मांग पत्र सौंपा

उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त की अनुपस्थिति में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में प्रशासन द्वारा बनाई जा रही कमेटी में सभी सैरात बाजार से दो तीन प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की गई. इस मौके पर हरविंदर सिंह मंटू एवं नसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला उपायुक्त द्वारा सैरात बाजार के किराया वृद्धि के आदेश को स्थगित करने पर दुकानदारों में खुशी के साथ साथ एक विश्वास जगा है कि भविष्य में जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों के हित में निर्णय लिया जाएगा. एसोसिएशन के नेता उदय ने कहा कि कमेटी में सैरात के सभी बाजारों के प्रतिनिधियों के शामिल होने के बाद लिए गए निर्णय की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनी रहेगी. साकची बाजार से चार प्रतिनिधि को कमेटी में शामिल किए जाने की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-sanjeev-sardar-reached-mohri-shah-babas-169th-urs-took-his-forehead/">जमशेदपुर

: मोहरी शाह बाबा के 169 वें उर्स में पहुंचे विधायक संजीव सरदार, टेका माथा

कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम में मुख्य रुप से मनजीत सिंह, संजय सिंह, शंकर प्रसाद, धर्मेश अडेसरा, रंजीत सिंह, रंजन सिंह, सुरेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, राजकुमार लरोकर, एस उर रहमान, निखिल कुमार देव, संतोष कुमार गोराई, जावेद अख्तर, राजेश गुप्ता, संजय मित्तल, शहजादा सलीम, राहुल कुमार, मोहम्मद इकबाल, अमित सिंह, मोहम्मद कलीम, कार्तिक राय, पिंटू सिंह, गुलाम अली, रिजवी जी, आदि लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp