Jamshedpur : भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अखिल महिला राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट (एनआरएटी) मंगलवार से शुरू हो गया है. इसका आयोजन टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग ने 12 और 13 अप्रैल को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेस में किया है. एनआरएटी का उद्घाटन मंगलवार को रुचि नरेंद्रन ने निशाना साध कर किया. जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेस में पहली बार एनआरएटी का आयोजन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइसिक्स कर्मचारी की हादसे में मौत
इस प्रतियोगिता में देश भर से 300 से अधिक महिला तीरंदाज भाग ले रही हैं. समारोह में रुचि नरेंद्रन ने कहा कि खेल के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. टाटा स्टील खेल को प्रमोट करने में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. तीरंदाजी में महिलायें अपना भविष्य बना सकती हैं. इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इस टूर्नामेंट में 37.5 लाख इनाम की राशि का वितरण 600 अंक हासिल करने वाली शीर्ष 16 प्रतिभागियों के बीच किया जाएगा.