Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के पास बीते 18 दिसंबर की सुबह बाइक से आए अपराधियों ने आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने इस हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा नेता विकास सिंह, साजिशकर्ता आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार उर्फ भीखे बाबा, पंकज साव उर्फ बच्चा व शक्ति विभर शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन देसी कट्टा, एक गोली और तीन खोखा बरामद किया है.
आपसी वर्चस्व को लेकर हुई हत्या
एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर आलोक की हत्या की गई. आकाश और आलोक के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. काली पूजा विसर्जन के दिन भी दोनों के बीच झड़प हुई थी. इसी के बाद आकाश ने आलोक की हत्या की योजना बनाई थी. आरोपी विकास सिंह और शक्ति ने आलोक की रेकी की थी. घटना के दिन सभी ने आलोक को रोका. आकाश ने पहली गोली चलाई, जो आलोक को लगी और वह सड़क पर गिर गया.आलोक ने खुद को संभाला और पास के ही एक घर में जा घुसा. विशाल और पंकज ने उसका पीछा किया और घर में घुसकर उसे फिर से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आराेपी गली से होते हुए भाग निकले.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी, मानगो नगर निगम क्षेत्र से दो दिनों में उठ जाएगा कचरा