Search

जमशेदपुर : टेल्को में अमरनाथ गिरोह के रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या

Ashok Kumar

Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण संघ गेट के पास सोमवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिन-दहाड़े टिनप्लेट ढाला रोड के रहने वाले अमरनाथ गिरोह के रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी पाकर टेल्को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और रंजीत को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-if-you-do-not-give-extortion-then-you-will-not-allow-the-handcart/">जमशेदपुर

: रंगदारी दो नहीं तो ठेला लगने नहीं देंगे

घटना के बाद मच गयी भगदड़

गोली की आवाज सुनकर ही सबुज कल्याण संघ में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गयी थी. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर बदमाश आये हुये थे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब रंजीत औंधे मुंह जमीन पर गिरा हुआ था. हाथ में बाइक की चाभी भी थी. घटना में रंजीत कि सिर पर गोली लगी.

13 दिनों पूर्व ही छूटा है जमानत पर

गोलमुरी के टिनप्लेट ढाला रोड का रहने वाला रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह डकैती की योजना बनाने के मामले में 20 सितंबर को ही ल से जमानत पर छूटा था. वह दुर्गापूजा पर सबुज कल्याण संघ की तरफ आया हुआ था. इस बीच ही घटना घट गयी.

परसुडीह में डकैती की योजना बनाते गया था जेल

8 अप्रैल 2021 को रंजीत सिंह को परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा इलाके में डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार किया गया था. तब पुलिस ने कुल 13 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसी मामले में वह जमानत पर छूटा है. तब 17 देशी कट्टा, 5 देशी पिस्टल और 76 पीस गोली बरामद किया गया था.

अमरनाथ का था दाहिना हाथ

रंजीत सरदार उर्फ रंजीत सिंह तड़ीपार अमरनाथ का दाहिना हाथ था. उसके तड़ीपार के बाद से रंजीत ही गैंग का संचालन कर रहा था. रंजीत की गणेश सिंह और राजा शर्मा के साथ पिछले कई सालों से अन-बन चल रही है. दोनों गैंग के लोग एक-दूसरे पर इसके पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-5000-looted-by-attacking-with-stone-in-birsanagar/">जमशेदपुर

: बिरसानगर में पत्थर से हमला कर 5000 रुपये लूटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp