Search

जमशेदपुर: बिजली मीटर में आग लगने से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा स्थित राजकीयकृत हरिजन मध्य/उच्च विद्यालय में गुरुवार की दोपहर अचानक से बिजली मीटर में आग लगने से स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अचानक पटाखें की आवाज आने लगी और एक कमरे से धुंआ निकलने सभी छात्र कमरे से बाहर निकल गये थे. बाद में खुलासा हुआ कि बिजली मीटर में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी है. इस बीच दमकल विभाग को भी फोन करके दमकल मंगवा लिया गया था, हालाकि उसकी जरूरत नहीं पड़ी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-thieves-enter-tata-steel-workers-house-by-climbing-wall-stealing-two-lakhs/">जमशेदपुर:

टाटा स्टीलकर्मी के घर दीवार फांदकर घुसे चोर, कर ली दो लाख की चोरी

9वीं कक्षा की चल रही थी परीक्षा

आग लगने की जानकारी जब स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को हुई तब 9वीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी. इस बीच स्कूल से पटाखें जैसी आवाज आने लगी थी. घटना के बाद बिजली विभाग के मिस्त्री को भी बुलवा लिया गया है और बिजली मीटर को ठीक करने का काम भी शुरू कराया गया. घटना में बिजली मीटर को छोड़ और किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-killed-nine-big-naxalites-in-last-ten-months/">झारखंड

पुलिस ने पिछले दस महीने में मार गिराये नौ बड़े नक्सली
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp