- 14 अक्टूबर से पुनः जिला मुख्यालयों में शुरू होगा धरना : जेपी पांडेय
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी समाज कल्याण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और प्रदेश संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने संयुक्त बयान जारी कर दुर्गापूजा अवकाश को देखते चार दिनों के लिए धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है. पुनः दुर्गा पूजा के बाद 14 अक्टूबर से झारखंड राज्य के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रारंभ किया जाएगा. संघ ने इसकी जानकारी जिले के उपायुक्त को दे दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नव प्रोन्नत एसआई के सम्मान में पीपींग सेरेमनी का आयोजन
जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि 23 सितंबर को झारखंड सरकार के खिलाफ रांची में प्रदर्शन और 05 अक्टूबर से सभी जिलों में उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के कारण ही सरकार ने कैबिनेट की 8 अक्टूबर को हुई बैठक में नियमावली में संशोधन, आश्रित को नियुक्ति और 500 रुपया की बढ़ोतरी 2022 से लागू करते हुए 2023 में उसे 1000 रुपया करने की अनुमति प्रदान की. लेकिन शेष मांगे अभी भी अधूरी हैं. इसलिए दुर्गा पूजा के बाद पुनः एकबार आंदोलन को तेज करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में तालाबंदी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जिला प्रशासन व शांति समिति के वॉच टावर का उद्घाटन
[wpse_comments_template]