: सिरामसाई में 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत
सरकार को बस अपने खजाने की फिक्र : पारस नाथ
[caption id="attachment_304149" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="214" /> डिमना निवासी पारस नाथ शर्मा.[/caption] वहीं, होल्डिंग टैक्स की वृद्धि से मानगो वासियों में सरकार व नगर निगम के प्रति नाराजगी बढ़ी है. इस संबंध में गोपाल नगर, डिमना निवासी पारस नाथ शर्मा ने कहा कि सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं और टैक्स मे लगातार हो रही बढ़ोतरी से यही प्रतीत होता है की सरकार को जनता की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है. बस उन्हें अपने खजाने की फिक्र है. उन्होंने कहा कि सरकार सुविधा बढ़ाने के साथ टैक्स में बढ़ोतरी करे तो बात समझ में आती है. गर्मी के दिनों में लोग पानी-बिजली के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. लेकिन सरकार के नुमाइंदों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स में तीन गुना वृद्धि से लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-24-people-have-so-far-enrolled-for-pansas-from-haat-gamharia-block/">चाईबासा
: हाट गम्हरिया प्रखंड से पंसस के लिए 24 लोगों ने किया अब तक नामांकन
सुविधाओं के नाम पर सिर्फ टैक्स वसूली : राकेश कुमार
[caption id="attachment_304150" align="aligncenter" width="274"]alt="" width="274" height="300" /> डिमना रिपिट कॉलोनी निवासी राकेश कुमार.[/caption] डिमना रिपिट कॉलोनी के राकेश कुमार ने कहा कि पिछले पांच दिनों से पानी समस्या से कॉलोनी वासी जूझ रहे है. महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर सरकार होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जा रही है. उन्होंने कहा की सुविधाओं के नाम पर सिर्फ टैक्स वसूली. ऐसी सौ फीसदी सोच रखने वाली सरकार जनविरोधी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम टैक्स देना चाहते है, लेकिन सरकार मूलभूत सुविधा तो उपलब्ध कराए. सड़क, साफ-सफाई व नालियों का हाल बद से बदतर है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं. स्वच्छता के नाम पर कार्यक्रम आयोजित कर निगम साफ सफाई की अपनी जिम्मेवारी से मुक्त हो जाता है. इसे भी पढ़े : भगवान">https://lagatar.in/god-made-the-pair-of-kali-podo-mahto-and-pancham-oraon-the-registrar-of-hinoo-is-becoming-an-obstacle/">भगवान
ने बनायी काली पोदो महतो और पंचम उरांव की जोड़ी, हिनू के रजिस्ट्रार साहब बन रहे रोड़ा!
होल्डिंग टैक्स बढ़ा कर सरकार कर रही अत्याचर : नगेन्द्र कुमार
[caption id="attachment_304151" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="277" /> मानगो बाजार निवासी नगेन्द्र कुमार.[/caption] होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को लेकर मानगो बाजार निवासी नगेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार को सिर्फ अपना खजाना भरने से मतलब है.जनता किस हाल में है, टैक्स में वृद्धि से उनके आर्थिक स्थिति पर कितना प्रभाव पड़ेगा, इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं. अभी लोग आर्थिक संकटों से ऊभर भी नहीं पाए हैं की सरकार द्वारा उन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा दिया गया है. आर्थिक संकटों से जूझ रहे लोगों पर होल्डिंग टैक्स बढ़ा कर सरकार ने उन पर अत्याचर ही किया है. महंगाई बढ़ रही है, लोगों की जेब पर वैसे ही बोझ बढ़ा हुआ है. ऐसे में सरकार द्वारा लोगों की आर्थिक स्थिति को मूल्यांकन करने के बाद यह निर्णय लिया जाना चाहिए. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hiva-hit-the-bike-in-jharia-two-killed-girl-injured/">धनबाद
: झरिया में हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, युवती घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment