बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में फ्लावर शो में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के ग्रुप ए में अनिमेष नाग ने बाजी मारी
है. उन्हें पहला स्थान मिला
है. उनकी ड्राइंग काफी पसंद की
गई. ग्रुप बी में
आराध्या सृष्टि की कला को सराहा गया
है. आराध्या को पहला स्थान मिला
है. अनिमेष नाग ने गुलाब का फूल और सृष्टि ने गमले में फूल बनाया
था. इस ड्राइंग प्रतियोगिता के सभी 7 समूहों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया
है. सभी विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए
हैं. अभिभावकों का कहना है कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के लिए कम से कम पेयजल का इंतजाम होना चाहिए था, लेकिन आयोजकों ने इसका इंतजाम नहीं
किया. इसे भी पढ़ें : डीजीपी">https://lagatar.in/dgp-neeraj-sinha-met-chief-minister-hemant-soren/">डीजीपी
नीरज सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात ग्रुप ए, बी और सी में ये रहे विजेता
ग्रुप ए में पहला स्थान अनिमेष नाग को, दूसरा
श्रेया दास और तीसरा स्थान अम्लान मिश्रा को मिला
है. इस ग्रुप में दृष्टि कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया
गया. ग्रुप बी में
आराध्या सृष्टि को पहला,
अर्नव सिंह को दूसरा और अभिनव देव को तीसरा स्थान मिला
है. आद्रिका दास को सांत्वना पुरस्कार दिया
गया. ग्रुप सी में खुशबू कुमारी महतो को पहला स्थान, साक्षी प्रिया को दूसरा स्थान,
स्वास्तिका गिरी को तीसरा स्थान मिला
है. राज्यश्री समानता को सांत्वना पुरस्कार दिया
गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-schools-open-but-due-to-fog-attendance-of-children-is-less/">चाईबासा
: स्कूल खुले, लेकिन कोहरे के कारण बच्चों की उपस्थिति रही कम ग्रुप डी में इशांत कुमार शर्मा रहे अव्वल
ग्रुप डी में इशांत कुमार शर्मा अव्वल रहे
हैं. दूसरा स्थान
अमीशा कुमारी और तीसरा अपूर्वा वर्मा को
मिला. मीशम समानता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
है. ग्रुप बी में आशीष घोष को पहला, तमन्ना कुमारी को दूसरा और पी
अमरीशा को तीसरा स्थान मिला
है. श्रेया मंडल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
है. ग्रुप एफ में
नैयर रहमान को पहला और
शिवांशु शर्मा को दूसरा स्थान मिला
है. ग्रुप जी में विक्की शर्मा को पहला, तनवीर आलम अंसारी को दूसरा और रोहित ठाकुर को तीसरा स्थान मिला
है. एन भारतीय को सांत्वना पुरस्कार दिया
गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment