Jamshedpur (Sunil Pandey) : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के आकस्मिक निधन के कारण भारत सरकार ने राजकीय शोक की शुक्रवार को घोषणा की. भारत सरकार के निर्णय के बाद राज्य सरकार ने भी झारखंड में 9 जुलाई को राजकीय शोक घोषित कर दिया है. इस आलोक में पूर्वी सिंहभूम जिले में पूर्व से निर्धारित सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. उपायुक्त विजया जाधव ने सरकार के निर्देश के बाद जिले में राजकीय शोक की घोषणा की. उक्त तिथि को जिले के उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं. वहां राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो दाइगुट्टू में ब्राउन शूगर की खरीद-बिक्री में एक को दबोचा
Leave a Reply