: पीडीएस डीलरों ने दी अगस्त से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल सीनियर्स का वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न

Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर के प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल सीनियर सेक्शन का वार्षिक पुरस्कार समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडीस ने कई दृष्टांतो को रखा तथा मेधावी विद्यार्थियों को भविष्य के हर क्षेत्र में सफलता की कामना की. आईएससी लोयोला अवार्ड माधव वार्ष्णेय, आईसीएसई अवार्ड वेदांत सारस्वत एवं उज्ज्वल आदित्य के साथ ही क्लास छठी की दिव्याणी घोष, सातवीं की आरुषि मालाकार, दसवीं की सादिया जरीन, राघव अग्रवाल, तुब्बा जन्नत, सात्यकि सरकार, दिव्यांशी, अक्षत रॉय, स्पोर्ट्स में शीर्ष आदित्य कच्छप, बेस्ट एथलीट अवार्ड सौम्य दीप बास्की को दिया गया. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-pds-dealers-warned-to-go-on-strike-from-august/">हजारीबाग
: पीडीएस डीलरों ने दी अगस्त से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
: पीडीएस डीलरों ने दी अगस्त से हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
Leave a Comment