: शहरी क्षेत्र में निबंधन और ठेले पर खाने की गुणवत्ता की हुई जांच
वार्षिकोत्सव और शोभायात्रा चार नवंबर 2022 को रीगल मैदान से निकलेगी
कार्य से संबंधित सभी सदस्यों से अनुमति और सहयोग प्राप्त की गई है. इस वर्ष वार्षिकोत्सव और शोभायात्रा 4 नवंबर 2022 को रीगल मैदान बिस्टुपुर से निकाली जाएगी. रक्तदान शिविर के साथ झारखंड चंद्रवंशी सभा के फाउंडर चंद्रिका बाबू का स्टैचू की स्थापना 16 नवंबर 2022 को चंद्रवंशी भवन काशीडीह में की जाएगी. सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे पारित किया. [caption id="attachment_268577" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> बैठक में उपस्थित समाज के लोग[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-national-tobacco-control-day-celebrated-in-new-colony-high-school/">आदित्यपुर
: न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में मना राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण दिवस
सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया
होली मिलन समारोह में समाज के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया. इसमें संगठन मंत्री आनंद प्रसाद ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि शांति पूर्वक भाई-चारे, हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित तरीके से होली मनाए. कार्यक्रम की शुरुआत जरासंध महाराज जी की आरती और जयकारा लगाते हुए प्रारंभ की गई. होली मिलन समारोह में उपस्थित समाज के सभी सदस्यगण ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पारंपरिक पकवानों के साथ होली मनाई. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-holi-meeting-of-literary-organization-nilgagan-and-humor-kavi-sammelan-tomorrow/">आदित्यपुर: साहित्यिक संस्था नीलगगन का होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन कल