Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी में एनुअल मैनेजमेंट कम कल्चरल फेस्ट ‘आगाज’ का 28 एवं 29 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. इस दो दिवसीय फेस्ट में पूरे ईस्ट इंडिया से छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. यह जानकारी यूनिवर्सिटी के निदेशक (परिसर) डॉ अंगद तिवारी, एडमिशन हेड कुमार अभिषेक एवं डॉ पोम्पी सेनगुप्ता ने संयुक्त रूप से दी. वे बुधवार को यहां धातकीडीह स्थित सिटी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अभी तक 70 से भी ज्यादा स्कूल-कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी की तरफ से कन्फर्मेशन आ चुकी है. इन 2 दिनों में क़रीब 18 इवेंट्स होंगे. इसमें मेजर इवेंट की बात करें, तो मैनेजमेंट क्विज, मैनेजमेंट गेम्स साथ में डांस फैशन शो, वॉर ऑफ बैंड्स होने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला खनन विभाग ने किया 64 करोड़ राजस्व संग्रह
इवेंट का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी शो होगा, जिसमें बॉलीवुड से प्लेबैक सिंगर निकिता गांधी मौजूद रहेंगी. साथ ही ईपीआर एमटीवी हसल के जज एवं रनर अप हैं वह भी मौजूद रहेंगे. अंडरग्राउंड अथॉरिटी बैंड इंटरनेशनल श्याम बैंड है वह भी शाम में 28 अप्रैल को अपनी प्रस्तुति देगा. इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक मंच प्रदान करना है, जहां पर छात्र अपनी प्रतिभा को शोकेस करते हैं साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है. कई इवेंट्स में कई छात्र करेंगे, जहां छात्रों को बड़ा मंच मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : छात्र संगठन का बंद रहा असरदार, बाजार पूरी तरह से रहे बंद
उन्होंने कहा कि छात्र एक ही तरह की पढ़ाई करते हुए मॉनिटर पर सो जाते है. अतः पढ़ाई के साथ एक ब्रेक भी बनता है. यह ब्रेक देने का काम आगाज करता है. इसके अलावा कई तरह के कॉस्ट प्राइस एसबीआई बैंक में रखे गए हैं. छात्र जिस किसी स्कूल की टीम या कॉलेज के है अगर जीतते है, तो उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा. जो इवेंट में एंट्री है वह पास के द्वारा होगी. क्योंकि सेफ्टी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की एंट्री पास के माध्यम से रखी गई है और कंप्लीमेंट्री पास एवं पेड पास दोनों की सुविधा उपलब्ध है. पास सिटी ऑफिस धातकीडीह एवं गम्हरिया यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है. अरका जैन यूनिवर्सिटी के छात्र एवं पूरे जमशेदपुर और झारखंड के छात्र पास प्राप्त कर हैं. पास केवल ऑफलाइन मोड में उपलब्ध है. अतः सिटी ऑफिस धातकीडीह एवं गम्हरिया यूनिवर्सिटी परिसर से छात्र पास प्राप्त कर सकते हैं.