Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन तथा विशिष्ट अतिथि जुस्को स्कूल साउथ पार्क की प्रिंसिपल मिली सिन्हा, जीजू थॉमस व नवीन कुमार सिंह उपस्थित थे. कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीता जखनवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह मे विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, स्लो साइकिल रेस, रिले रेस समेत अन्य स्पर्धाएं शामिल थीं. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इन स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर एवं उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया. इनमें कॉलेज के बीसीए, बीएससी आईटी, बीबीए, बीकॉम, बीएससी ईडब्ल्यूएम व बीएससी मैथ्स के छात्र-छात्राएं शामिल थे. आरम्भ में समारोह की शुरुआत कॉलेज फ्लैग को प्रसारित और कॉलेज गीत गाकर की गई.
इसे भी पढ़ें : अरका जैन यूनिवर्सिटी : वार्षिक खेल महोत्सव ‘रणभूमि’ में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी ओवरऑल चैंपियन
मुख्य अतिथि ने खेलों के क्षेत्र में इस तरह के एक मेघा आयोजन की व्यवस्था करने और छात्रों के सभी विकास के लिए मंच प्रदान करने में कॉलेज के प्रयासों की सराहना की. साथ ही छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस आयोजन में एनसी देब, रंजीत कुमार सिंह, सुचिन्दर सिंह एवं सुनील कुमार की सराहनीय भूमिका रही. यह आयोजन कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ अजय कुमार पाठक की देखरेख में किया गया. समारोह के आयोजन में सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, नॉन टीचिंग स्टाफ और सब स्टाफ ने सहयोग किया.
ये हुए पुरस्कृत
- ओवरआल चैंपियन : बीकॉम.
- रनर अप : बीसीए.
- बेस्ट एथलीट (बॉय) : सूरज कुमार गुप्ता, बीकॉम.
- बेस्ट एथलीट (गर्ल ): प्रिया मुर्मू, बीकॉम.