1990 में 1.75 लोगों को खाड़ी से रेस्क्यू किया था, आज यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीय के लिये कुछ नहीं कर पा रहे
अभियान में किसी को छूट नहीं
क्राइम चेकिंग अभियान में किसी को भी छूट नहीं दी जा रही है. पुलिस हो या पत्रकार सभी की गाड़ियों की जांच की जा रही है. साथ ही कमर की भी जांच की जा रही है. कमर की जांच करने का मुख्य कारण यह है कि कोई अपराधी हथियार लेकर तो नहीं जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक हथियार बरामदगी की सूचना नहीं मिली है. इसके पहले जब भी इस तरह का अभियान चलाया गया था, तब हथियार की बरामदगी भी होती रही है.चौक-चौराहें पर चल रहा अभियान
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शहर के सभी चौक-चौराहें पर चलाये जा रहे हैं. इसके लिये स्थानीय पुलिस को ही लगाया गया है. कुछ लोग तो पुलिस को देखते हुये दूर से ही बैरंग लौट रहे हैं. यह अभियान हेलमेट के विरूद्ध नहीं है, लेकिन जो बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुये हैं वे भी पुलिस को देख आगे की तरफ बढ़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.जारी रहेगा एंटी क्राइम चेकिंग : एसएसपी
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि शहर में चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को आगे से भी जारी रखा जायेगा. इसके जरिये बदमाशों पर नजर रखने का काम किया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया है. शहर में आपराधिक वारदात नहीं हो इसके लिये पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-akash-lohra-accused-of-murder-from-govindpur-arrested-was-absconding-since-the-incident/">जमशेदपुर: गोविंदपुर से हत्या का आरोपी आकाश लोहरा गिरफ्तार, घटना बाद से ही था फरार [wpse_comments_template]

Leave a Comment