Search

जमशेदपुर (अपडेट) : शहर में सख्ती से चल रहा है एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, थानेदार भी हैं शामिल

Jamshedpur :   शहर में आपराधिक वारदातों के बढ़ते ही सतर्कता बरतते हुए एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के आदेश पर पूरे शहर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह का अभियान इसके पहले भी शुरू किया गया था, लेकिन शुक्रवार को चलाये जा रहे अभियान में सख्ती भी की जा रही है. स्कूटी की डिक्की और कार के डिक्की भी खुलवाकर उसकी जांच की जा रही है. इसको लेकर सड़क पर थोड़ी भीड़ भी लग रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही वाहनों को आगे की तरफ बढ़ने दिया जायेगा. अभियान की खासियत यह भी है कि शहर के कई थानेदार भी खुद लगे हुये हैं. इसे भी पढ़ें : हमने">https://lagatar.in/we-had-rescued-two-and-a-half-lakh-people-from-the-gulf-in-1990/">हमने

1990 में 1.75 लोगों को खाड़ी से रेस्क्यू किया था, आज यूक्रेन में फंसे 20 हजार भारतीय के लिये कुछ नहीं कर पा रहे

अभियान में किसी को छूट नहीं

क्राइम चेकिंग अभियान में किसी को भी छूट नहीं दी जा रही है. पुलिस हो या पत्रकार सभी की गाड़ियों की जांच की जा रही है. साथ ही कमर की भी जांच की जा रही है. कमर की जांच करने का मुख्य कारण यह है कि कोई अपराधी हथियार लेकर तो नहीं जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक हथियार बरामदगी की सूचना नहीं मिली है. इसके पहले जब भी इस तरह का अभियान चलाया गया था, तब हथियार की बरामदगी भी होती रही है.

चौक-चौराहें पर चल रहा अभियान

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शहर के सभी चौक-चौराहें पर चलाये जा रहे हैं. इसके लिये स्थानीय पुलिस को ही लगाया गया है. कुछ लोग तो पुलिस को देखते हुये दूर से ही बैरंग लौट रहे हैं. यह अभियान हेलमेट के विरूद्ध नहीं है, लेकिन जो बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुये हैं वे भी पुलिस को देख आगे की तरफ बढ़ने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.

जारी रहेगा एंटी क्राइम चेकिंग : एसएसपी

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि शहर में चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को आगे से भी जारी रखा जायेगा. इसके जरिये बदमाशों पर नजर रखने का काम किया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को भी लगाया गया है. शहर में आपराधिक वारदात नहीं हो इसके लिये पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-akash-lohra-accused-of-murder-from-govindpur-arrested-was-absconding-since-the-incident/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर से हत्या का आरोपी आकाश लोहरा गिरफ्तार, घटना बाद से ही था फरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp