Search

Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी में एंटी ड्रग स्क्वायड का गठन

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एंटी ड्रग स्क्वायड का गठन किया गया. यूनिवर्सिटी की डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा को स्क्वायड का नोडल ऑफिसर बनाया गया है. वहीं स्क्वायड में डॉ ग्लोरिया पूर्ति, डॉ पुष्पलता एवं डॉ सुनीता कुमारी को शामिल किया गया है. इस 14 सदस्यीय स्क्वायड में उक्त चार शिक्षिकाओं के अलावा 10 छात्राओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इन छात्राओं के सहयोग से स्क्वायड विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगा. स्क्वायड के गठन के साथ ही बुधवार को यूनिवर्सिटी में नशा उन्मूलन सप्ताह की शुरुआत हुई, जो आगामी 26 जून तक चलेगा. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-drug-eradication-campaign-week-started-in-workers-college/">Jamshedpur

: वर्कर्स कॉलेज में नशा उन्मूलन अभियान सप्ताह आरंभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp