Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सामाजिक संस्था तिरुपति द्वारा जुस्को यूनियन के सहयोग से शुक्रवार को कदमा स्थित अनिलसूरपथ क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव गली मोहल्ले के किया गया. साथ ही घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की गई. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि घर में अथवा आस-पास में पानी का जमाव न होने दें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि मच्छर जनित होने वाले बीमारियों से बचा जा सके. जल-जमाव व गंदगी से डेंगू के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. इसलिए सभी इसका ध्यान रखें. मौके पर जुस्को के सुपरवाइजर सुजीत कुमार, पिंटू मुखी, सतु मार्डी, जैसी मुर्मू एवं संस्था की झारखंड प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर शशि आचार्य एवं शर्मिला सिंह, सीमा देवी, विभा देवी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-death-anniversary-of-intuc-general-secretarys-mother-celebrated-in-baradwari/">जमशेदपुर
: बाराद्वारी में इंटक जनरल सेक्रेटरी के मां की पुण्यतिथि मनाई गई [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : कदमा के अनिलसूरपथ में किया गया एंटी लार्वा का छिड़काव

Leave a Comment