Search

जमशेदपुर: बरही में रुपेश व कर्नाटक में हर्षा की हत्‍या के पीछे देश विरोधी ताकतें- बजरंग दल

Jamshedpur :  झारखंड के बरही में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ द्वारा की गई रुपेश पांडे की हत्या एवं कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के खिलाफ गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर बजरंग दल के संयोजक जनार्दन पांडे ने कहा कि ऐसी घटनाओं को देश विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. जिस प्रकार देश भर में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को लक्षित कर आक्रमण किया जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही है वह एक षड्यंत्र है. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/mining-game-one-in-east-singhbhum-the-new-ones-are-also-extracting-oil-from-the-stone/">पूर्वी

सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक:  नए वाले साहब तो पत्‍थर से भी निकाल रहे “तेल”

हिंदू समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है: जनार्दन पांडे

उन्‍होंने कहा कि इन हत्‍याओं के माध्यम से हिंदू समाज के युवाओं में डर का वातावरण बनाने और देश भर में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन घटनाओं में प्रशासन की भूमिका भी लचर रहती है. जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

ज्ञापन में राष्‍ट्रपति से हस्‍तक्षेप करने का आग्रह

इसके मद्देनजर राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए उचित जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित राज्य सरकारों को दिया जाए. ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो. ज्ञापन सौंपने वालों में जनार्दन पांडेय, अवतार सिंह, कन्हैया जी, हर्ष यादव, अनिरूद्ध गिरी, मुन्ना दुबे, मनोज शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/two-records-of-the-same-land-one-real-one-fake-preparation-of-land-loot-in-namkum/">एक

ही जमीन के दो रिकॉर्ड, एक असली एक नक़ली! नामकुम में जमीन लूट की तैयारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp