सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
हिंदू समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है: जनार्दन पांडे
उन्होंने कहा कि इन हत्याओं के माध्यम से हिंदू समाज के युवाओं में डर का वातावरण बनाने और देश भर में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन घटनाओं में प्रशासन की भूमिका भी लचर रहती है. जिससे अपराधियों का हौसला बढ़ता है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.ज्ञापन में राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने का आग्रह
इसके मद्देनजर राष्ट्रपति से आग्रह किया गया कि इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए उचित जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित राज्य सरकारों को दिया जाए. ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो. ज्ञापन सौंपने वालों में जनार्दन पांडेय, अवतार सिंह, कन्हैया जी, हर्ष यादव, अनिरूद्ध गिरी, मुन्ना दुबे, मनोज शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: एक">https://lagatar.in/two-records-of-the-same-land-one-real-one-fake-preparation-of-land-loot-in-namkum/">एकही जमीन के दो रिकॉर्ड, एक असली एक नक़ली! नामकुम में जमीन लूट की तैयारी [wpse_comments_template]