- शराब पीकर हॉस्टल में भीड़ गई थी छात्राएं
- शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों गर्ल्स हास्टल में शराब पीकर हाथापाई करने की शिकायत पर सोमवार को एंटी रैगिंग सेल की ओर से छात्राओं के परिजनों के साथ बैठक की गई. इस दौरान धालभूम एसडीओ पारुल सिंह, डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर समेत कॉलेज की टीम मौजूद रहे. एंटी रैगिंग सेल ने छात्राओं और उनके परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया वहीं छात्राओं ने आगे से ऐसा नहीं होने की बात कही. पटमदा डीएसपी ने बताया कि घटना बीते 9 अप्रैल की है.
इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद : दो पक्षों के बीच मारपीट, एक दर्जन घायल
रैगिंग की शिकायत की गई थी
पटमदा डीएसपी ने बताया कि 9 अप्रैल को गर्ल्स हास्टल परिसर में शराब पीकर 2021-22 बैच की छात्राएं आपस में हाथापाई कर बैठी थी. इसको लेकर पांच छात्राओं के खिलाफ एंटी रैगिंग सेल से रैगिंग की शिकायत की गई थी. शिकायत पर कार्रवाई कर जांच की गई तो पता चला कि सभी छात्राएं एक ही बैच की है जिस कारण यह मामला रैगिंग का नहीं बनता है. इसको लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में छात्राओं और उनके परिजनों को बुलाकर एक बैठक की गई जिसमें परिजनों ने मांफी मांगी. एंटी रैगिंग सेल ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : शांति समिति की बैठक में डीसी बोले- धार्मिक गीत बजाएं, भड़काऊ नहीं
घाटशिला : डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के बीहड़ पंचायत झाटीझरना के काशीडांगा में सोमवार को शिव पूजा के अवसर पर छऊ नृत्य, डांस प्रतियोगिता, संथाली ड्रामा व भोक्ता उड़ान का आयोजन किया गया. कार्यकम का आयोजन शिव पूजा कमेटी काशीडांगा टेरापानी के द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थे. श्रीमती मुर्मू ने डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. इसमें सुपर राधे को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000 रुपये, द्वितीय मिस किरण को 2500 रुपये, तृतीय सुपर कृष्ण को2000 रुपये, जबकि चतुर्थ मास्टर मिलन को 1500 रुपया समेत कुल दस प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह-कोडरमा लोस व गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत तय- शहजाद
जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि काशीडांगा शिव मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. दूर दूर से प्रति वर्ष श्रद्धालु पहुंचते है .ग्रामीणों के सहयोग से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण आवश्यक है।स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के कारण बीहड़ पंचायत के लोगों की समस्याओं को निकट से जान कर सामाधान कर पाते है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द झाटीझरना पंचायत मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।इसके लिए कार्य प्रगति पर है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी
इस अवसर पर भोक्ता उड़ान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।सार सागुन नावा उपेल गांवता, खड़ियाबादाड़ के द्वारा डुबांग नाच किया गया।जबकि उस्ताद हेमचन्द्र महतो और उस्ताद अजित कुमार के नेतृत्व में छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह,उप मुखिया मनसाराम हेम्ब्रम, कैलास महतो, प्रकाश मुंडा, सुधीर मुंडा,रवि सिंह,गोवर्धन महतो,कृतिवास महतो,जितेन महतो, प्रसाद हेम्ब्रम, निमाई महतो, संजय माण्डी, बुद्धेश्वर हेम्ब्रम, कमल मुर्मू, अजय महतो, खुदीराम मुंडा समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : डीसी ने मौलाना-मौलवियों के साथ की बैठक, रामनवमी पर चर्चा
घाटशिला : उत्क्रमित उच्च विद्यालय ने निकाली जागरूकता रैली
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के भदुआ पंचायत के पुनगोड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों द्वारा सोमवार को पोषक क्षेत्र के गांव में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के माध्यम से लोगो को संसदीय चुनाव में 25 मई को अपने मताधिकर का प्रयोग करने की अपील किया। लोगों को जागरूक किए जाने को बच्चों द्वारा खुद के द्वारा बनाए गए मतदान जागरूकता से सम्बंधित बैनर पोस्टर हाथों में थाम नारे लगाए.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : लैंड स्कैम केस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मांगी बेल
स्कूल की प्रधानाध्यापिका रुक्मिणी यादव ने कहा कि आने वाले संसदीय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकर का प्रयोग करे इसके लिए स्कूली शिक्षको के मार्गदर्शन में स्कूली छात्रो द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कढ़ी में आज स्कूल के पोषक क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की गई. कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका हीरामुनी हेम्ब्रम, मरीना अमीषा भेंगरा, प्रमोद सिंह, मानिकपुर पाल आदि शामिल थे.
Leave a Reply