- भुईंयाडीह क्षेत्र के 150 घरों को नोटिस भेजे जाने का मामला
- झुठी सहानुभूति दिखाने का नाटक कर रहे भाजपाई व सरयू राय
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार ने भुईंयाडीह से सटे इंद्रानगर व कल्याणनगर में अतिक्रमण हटाने के मामले में शुक्रवार को नया दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने 30 अगस्त 2023 को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की नई दिल्ली पीठ में शिकायत की थी. इसके बाद एनजीटी ने मामले को कोलकाता पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया. डॉ. अजय ने कहा कि भाजपा ने शुरू से ही जमशेदपुर के लोगों को ठगने का काम किया है. इसका ताजा उदाहरण बीजेपी नेता द्वारा भुईंयाडीह मामले में एनजीटी में शिकायत दर्ज कराना है. वहीं भाजपा विचारधारा से जुड़े सरयू राय ने भी पिछले पांच वर्षों में इन बस्तियों में नागरिक सुविधाओं को लेकर कोई कार्य नहीं किया. उल्टे इस मामले को छुपाया. कहा कि अब मामला उजागर होने के बाद क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. उन्होंने विधायक सरयू राय से पांच सवाल पूछे. डॉ. अजय कुमार ने भाजपा एवं सरयू राय को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : भाजपा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
सफेद झूठ बोल रहे हैं डॉ. अजय : सुबोध श्रीवास्तव
भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा कि डॉ. अजय कुमार सफेद झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनजीटी ने यह मुकदमा स्वतः संज्ञान लेकर शुरू किया है. ऐसे में किसी को शिकायतकर्ता बताना उनकी दिमागी उपज है. उन्होंने इससे जुड़े सबूत सार्वजनिक करने की मांग की. कहा कि इन्द्रा नगर-कल्याण नगर के लोगों का कौन हितैषी है यह वहां के बाशिंदे अच्छी तरह जानते हैं. सुनवाई में बस्ती से 50 लोग कोलकाता गए थे. वहां सभी ने विधायक सरयू राय द्वारा किए गए प्रयास को अपनी आंखों से देखा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आक्रोश रैली में पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरुद्ध हेमंत सोरेन का भाजपाइयों ने जलाया पुतला
डर और झूठ के सहारे माहौल बना रहे डॉ. अजय: दिनेश कुमार
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को एक प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और पूर्व सांसद अजय कुमार पर आरोप लगाया कि ये लोग चुनाव नजदीक होने के कारण लोगों को डराकर अपना चुनावी लाभ लेना चाहते हैं. एनजीटी में अपनी भद्द पिटवाने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक बिरसानगर के लोगों को डराने का चुनावी शिगूफा छोड़ रहे हैं. इसी तरह बस्तीवासियों को नोटिस भिजवाकर कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की सरकार सहानुभूति दिखाकर चुनावी लाभ लेना चाहती है. इस मामले में भाजपा पहले भी सही रास्ते पर चल रही थी और आगे भी लोगों के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: एनएच पर भाजपाइयों ने किया पुतला दहन
Leave a Reply