- स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट का तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न
- 60 प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किये अपने शोध पत्र, श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए यूनिवर्सिटी की शिक्षिका व तीन छात्र पुरस्कृत
- इंजीनियरिंग विभाग में शुरू हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव का जन्मोत्सव मना
शुभम खन्ना ने स्थिरता व इसके भविष्य पर रखे अपने विचार
उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था और व्यवसाय में स्थिरता कैसे प्रासंगिक है और यह पर्यावरण को कैसे प्रभावित कर सकती है. उद्घाटन सत्र के अंतिम वक्ता टाइम जमशेदपुर के निदेशक शुभम खन्ना ने स्थिरता और इसके भविष्य पर अपने विचार रखे. अगली कड़ी में, वित्त, विपणन, मानव संसाधन और सामान्य प्रबंधन ट्रैक पर चार तकनीकी सत्र हुए. इमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए स्थिरता प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा की. प्रत्येक तकनीकी सत्र में सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुत करनेवाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. अरका जैन विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर अंकिता सिंह, छात्रा सदफ फातमा, यश कुमार बिन्हा और स्नेहा कुमारी ने तकनीकी सत्र में सर्वश्रेष्ठ पेपर का पुरस्कार हासिल किया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-big-relief-to-60-thousand-electricity-consumers-of-jamshedpur-and-adityapur/">Jamshedpur: जमशेदपुर व आदित्यपुर के 60 हजार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल
समापन सत्र में अचिंता चटर्जी ने स्थिरता और इसके भविष्य की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड के चेयमैन प्रो (डॉ) एसएस रजी, कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर, निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव, डीएसडब्लूय प्रो (डॉ) अंगद तिवारी, संयुक्त कुलसचिव डॉ जसबीर सिंह धंजल, यूजी प्रोग्राम की सहायक डीन डॉ पोम्पी दास सेनगुप्ता, डीन, विभिन्न विभागों के एचओडी, संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-grand-protest-against-forest-department-on-july-2/">Chandil: वन विभाग के खिलाफ महाविरोध प्रदर्शन दो जुलाई को
दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस आरंभ
दूसरी ओर अरका जैन यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से मशीन, विनिर्माण, मॉडलिंग और प्रौद्योगिकी में हाल के रुझानों पर आधारित दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस (आरटीएमएमएमटी-2024) आरंभ हुआ. यह सम्मेलन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड आईटी की ओर से किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी ने सामग्री प्रौद्योगिकी, धातु काटने, जोड़ने और एडिटिव विनिर्माण, धातु निर्माण, मशीन टूल डिजाइन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक्स में महत्वपूर्ण प्रगति पर चर्चा के लिए इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-names-of-18-year-old-youth-will-be-added-to-the-voter-list/">Chakradharpur: 18 वर्ष के युवाओं का मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा नाम
Leave a Comment