Search

जमशेदपुर : अरका जैन यूनिवर्सिटी को उभरते विश्वविद्यालयों में देशभर में तीसरा स्थान

Jamshedpur (Anand Mishra) : आउटलुक-आईकेयर द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले बहुचर्चित एवं प्रतिष्ठित टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे 2023 में इस बार शहर की अरका जैन यूनिवर्सिटी को देश की टॉप 15 उभरते हुई यूनिवर्सिटी में शामिल है. टॉप 15 रैंकिंग में अरका जैन यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है. यह रैंकिंग यूनिवर्सिटी की शिक्षण प्रणाली, आधारभूत संरचना, प्लेसमेंट, रिसर्च, छात्र-शिक्षक अनुपात एवं अन्य कई तरह के मापदंडों के तहत की जाती है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बोर्ड के डॉ एसएस रजी के अनुसार यह यूनिवर्सिटी एवं पूरे झारखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है और संभवत: यह पिछले कई सालों में पहली बार झारखंड से किसी यूनिवर्सिटी ने ऐसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है. इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के हर सदस्य एवं गवर्नमेंट ऑफ झारखंड से मिलने वाले लगातार सहयोग एवं उत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-murmu-commissions-naval-warship-vindhyagiri-in-kolkata/">राष्ट्रपति

मुर्मू ने कोलकाता में नौसेना के युद्धपोत विंध्यगिरि का जलावतरण किया
उल्लेखनीय है कि कि 2022 आउटलुक रैंकिंग में अरका जैन को पांचवा स्थान हासिल हुआ था. इस साल दो पायदान ऊपर आकर झारखण्ड की इस एकमात्र यूनिवर्सिटी ने अपना नाम देशभर की टॉप यूनिवर्सिटीज में तीसरे स्थानपर दर्ज करा लिया है. यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने इसे सबके लिए गर्व का क्षण बताते हुए अपार हर्ष प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि वीआईटी अमरावती एवं आरवी यूनिवर्सिटी के साथ टॉप थ्री में अपना स्थान बनाना हम सब के लिए गर्व की बात है. उन्होंने इसका सारा श्रेय शिक्षक एवं शिक्षितकर कर्मचारियों को दिया है. साथ ही कहा है कि यह उनके अथक प्रयास का परिणाम है.  

टॉप तीन उभरती स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी

  • वीआईटी यूनिवर्सिटी, अमरावती
  • आरवी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  • अरका जैन यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर
  • स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, बैरकपुर
  • डीवाई पाटिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp