Search

जमशेदपुर : जुगसलाई का आर्म्स सप्लायर लखीसराय से गिरफ्तार

Jamshedpur (Ashok Kumar) : शहर के जुगसलाई का रहने वाला आर्म्स सप्लायर कल्लू उर्फ मो. औरंजेब को बिहार की एसटीएफ टीम ने लखीसराय से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कल्लू का साथी मो. फिरोज को भी उसके साथ में ही दबोच लिया है. फिरोज मूलरूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. दोनों के पास से पुलिस ने चार पिस्टल भी बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ranjit-was-murdered-in-old-enmity-ssp/">जमशेदपुर

: पुरानी रंजिश में की गयी थी रंजीत की हत्या : एसएसपी

जमशेदपुर से भी कल्लू गया है जेल

जानकारी के अनुसार कल्लू के खिलाफ शहर के थानों में भी कई मामले दर्ज हैं और इससे संबंधित मामला कोर्ट में भी लंबित है. जुगसलाई चुनाशाह कॉलोनी का रहने वाला मो. औरंगजेब उर्फ कल्लू इस धंधे में सालों से जुड़ा हुआ है. इस धंधे में कल्लू के अलावा उसके कई रिश्तेदारों के भी जुड़े होने की खबर मिली है. बिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी उसके बाद ही उसे दबोच लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-making-kurmi-st-is-like-making-a-noose-for-tribals-salkhan/">जमशेदपुर

: कुर्मी को एसटी बनाना आदिवासियों के लिये फंदा बनाने जैसा है : सालखन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp