Search

जमशेदपुर: अर्पण का रक्तदान शिविर 19 को,  तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Jamshedpur:  सामाजिक संस्था अर्पण की ओर से आगामी 19 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. ब्लड बैंक में आहूत होने वाले इस शिविर को सफल बनाने के लिये बुधवार को ब्लड बैंक के प्रमुख संजय कुमार के साथ अर्पण परिवार के सदस्यों ने बैठक की. बैठक में संजय कुमार की ओर से रक्तदान को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए जिससे ज्यादा से ज्यादा रक्तदान किया जा सके. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-vaccination-people-are-not-showing-interest-if-this-situation-continues-more-than-34-lakh-doses-will-be-wasted/">कोरोना

टीकाकरण: लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी, यही स्थिति रही तो 34 लाख से ज्यादा डोज हो जाएगा बर्बाद

बैठक में ये लोग थे मौजूद

[caption id="attachment_333059" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/15jun12.jpg"

alt="" width="600" height="299" /> बैठक में उपस्थित अर्पण परिवार के सदस्य.[/caption] अर्पण संस्था के जुगुन पांडेय, महेश मिश्रा, प्रेमचंद भगत, बिभाष मजूमदार, कौशिक प्रसाद, मनीष सिंह, प्रिंस सिंह, दीपक महतो, संतोष यादव, सूरज बाग, विकाश गुप्ता, शेखर मुखी, सरबजीत सिंह, सौरव चटर्जी, संजय कंसारी, सागर मुखी, सुमन कुमार, धीरज चौधरी, कार्तिक जुमानी, सागर चौबे, राज सिंह, विक्की तारवे, मोहन दास, सूरज चौबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: तीन">https://lagatar.in/no-relief-to-rahul-gandhi-even-after-30-hours-of-interrogation-in-three-days-ed-called-again-on-june-17/">तीन

दिन में 30 घंटे पूछताछ के बाद भी राहुल गांधी को राहत नहीं, ईडी ने 17 जून को फिर बुलाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp