: सोनारी में मकान मालिक से था विवाद, चोरी का कर दिया मुकदमा
चहारदीवारी फांदकर घुसा था कंपनी के भीतर
आरोपी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह रात के 8 बजे कंपनी की चहारदीवारी को फांदकर भीतर घुसा था. इसके बाद कंपनी परिसर में रखे कॉपर तार की चोरी कर उसी रास्ते भागने का प्रयास कर रहा था. इस बीच ही सुरक्षाकर्मियों की नजर उसपर पड़ गयी और उसे खदेड़कर धर-दबोचा गया. पुलिस ने आरोपी को रविवार की शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-rider-injured-due-to-pickup-of-pickup-at-kandra-turn-angry-people-beat-up-the-driver/">जमशेदपुर: कांड्रा मोड़ पर पिकअप की ठोकर से बाइक सवार घायल, आक्रोशित लोगों ने चालक को पीटा [wpse_comments_template]

Leave a Comment