Search

जमशेदपुर : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस दूर करेगा कैंसर के इलाज में होने वाली प्रौद्योगिकीय समस्याएं

Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के मशीन विजन एवं इंटेलिजेंस लैब के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फॉर एड्रेसिंग प्रोब्लेम्स इन ऑन्कोलॉजी विषयक कार्यशाला का समापन हो गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कैंसर के इलाज में होने वाले प्रौद्योगिकीय समस्याओं को दूर करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की उपयोगिता को बढ़ावा देना था. इस कार्यशाला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूरा करते हुए अतंरविभागीय विषयों के शोध को बढ़ावा देने के लिए सफलता पूर्वक मंच प्रदान किया. कार्यशाला में चिकित्सक, कैंसर पर शोध करने वाले शोधार्थी, उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभवों के साथ-साथ कैंसर के इलाज में आने वाली चुनौतियों पर गहन चर्चा की. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-beneficiaries-of-pm-awas-yojana-third-component-will-not-be-able-to-enter-the-house-before-durga-puja/">सरायकेला

: दुर्गा पूजा पूर्व गृहप्रवेश नहीं कर सकेंगे पीएम आवास योजना तृतीय घटक के लाभुक

कार्यशाला 14 विभिन्न व्याख्यानों के साथ दो प्रयोगात्मक सत्रों में विभक्त रही

कैंसर के इलाज में होने वाले प्रौद्योगिकी के सटीक प्रयोग पर यह कार्यशाला 14 विभिन्न व्याख्यानों के साथ दो प्रयोगात्मक सत्रों में विभक्त रही. कार्यशाला के विभिन्न सत्रों को डॉ. शुभ्रा कांति, डॉ. आरके पांडये, डॉ. जॉर्ज गिआकोस मेनहट्टन कॉलेज, डॉ. अमित कुमार, डॉ. गीता कदयाप्राथ, सीनियर डायरेक्टर मैक्स इंस्टिट्यटू ऑफ कैंसर केयर आदि ने संबो​धित किया. कार्यशाला के अंतिम दिन आईआईटी बीएचयू के डॉ. राजेश कुमार पांडये ने कैंसर के इलाज में प्रयुक्त होने वाले प्रौद्योगिकी के मैथमेटिकल मॉडलिंग पर अपना व्याख्यान दिया. अगले सत्र में ब्रेन ट्यूमर का पता लगाने में मेस फ्री मेथड पर डॉ. मनीष कुमार बाजपेयी ने अपना अनुभव रखा. मेहरबाई कैंसर संस्थान जमशेदपुर के तमोजीत चौधरी ने क्या स्वास्थ्य सेवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग के लिए तैयार है, विषय पर अपना वक्तव्य दिया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-motor-bagbera-housing-colony-water-supply-scheme-fine-water-supply-started/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की मोटर हुई ठीक, पानी की सप्लाई शुरू
वहीं, अंतिम सत्र में डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने फेफड़े के कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाने के लिए इमेजिंग मेथड पर अपने शोध को प्रस्ततु किया. कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के एक्सेलरेटेड विज्ञान योजना कार्यशाला के अतंर्गत हुआ. इस कार्यशाला में देश के विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला के संयोजक डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह थे. समापन सत्र को मशीन विजन एवं इंटेलिजेंस लैब के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर डॉ. सुभ्राता दत्ता, डॉ. एम एहसान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-the-state-level-yoga-competition-the-participants-of-the-district-won-6-medals-including-two-gold/">चाईबासा

: राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने जीते दो गोल्ड सहित 6 मेडल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp