Search

Jamshedpur :  चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होते ही होटल, लॉज व अन्य स्थानों पर बाहरी लोगों की खोज शुरू

Jamshedpur (Sunil Pandey):  पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार की शाम 5 बजे राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान समाप्त हो गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आ गए. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित विभिन्न कोषांग के अधिकारी तत्परता से अपनी गतिविधियों में जुट गए. खासकर चुनाव कार्य को प्रभावित करने वाली मशीनरी की खोजबीन शुरू कर दी गई. होटल, लॉज व अन्य स्थानों पर बाहरी लोगों की जिले में मौजूदगी की जांच तेज कर दी गई. पुलिस, दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता की टीम की ओर से जगह-जगह जांच अभियान शुरू कर दिया गया.

एलबीएसएम एवं को-ऑपरेटिव कॉलेज से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार समाप्त होने की प्रक्रिया का पालन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को सभी छह विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी. एलबीएसएम कॉलेज से बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका तथा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी तथा जमशेदपुर पश्चिमी की पोलिंग पार्टी रवाना होगी. इसके लिए 12 नवंबर को सुबह 5 बजे से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

जिले की अति संवेदनशील क्षेत्रों के लिए 36 कलस्टर

उपायुक्त ने बताया कि जिले की अति संवेदनशील क्षेत्रों के लिए 36 कलस्टर बनाए गए हैं. जहां मतदान दल 12 को पहुंचेगा तथा 13 नवंबर को अहले सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचेगा. मतदान समाप्त होने के बाद पुनः उक्त दल कलस्टर पर पहुंचेगा तथा वहां ईवीएम जमा होगी. अगले दिन कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित रिसिविंग सेंटर पर लाया जाएगा.

81 लाख कैश समेत 10 करोड़ से ज्यादा की सामग्री जब्त

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस ने चेक पोस्ट एवं अन्य संदिग्ध जगहों पर छापेमारी करके 81 लाख रुपये कैश बरामद किया. साथ ही 19 लाख रुपये से ज्यादा के गांजा एवं अफीम बरामद किए गए. इसी तरह ए‍क करोड़  57 लाख से ज्यादा के कीमती सामान, चुनाव को प्रभावित करने लिए मंगाई गई मुफ्त में बांटी जाने वाली 7 करोड़ से ज्यादा की सामग्री बरामद की गई. इसके अलावा 69 हजार 885 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत 60 लाख से ज्यादा की है. उन्होंने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने की मंशा रखने वाले 2500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई. जबकि 106 लोगों को वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया.

48 घंटे के लिए ड्राई डे घोषित

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले की सभी प्रकार की शराब दुकानों को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया. सभी दुकानें मतदान समाप्ति के बाद खुलेंगी. इसी तरह 23 नवंबर को मतगणना के दौरान जिले की शराब दुकानें बंद रहेंगी. इसका उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की उन्होंने चेतावनी दी. इसे भी पढ़ें : Chandil:">https://lagatar.in/chandil-savita-mahatos-rebel-sukhram-and-harelals-rebel-arvind-are-increasing-the-tension/">Chandil:

सविता महतो का बागी सुखराम, तो हरेलाल का बागी अरविंद बढ़ा रहे टेंशन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp