Search

जमशेदपुर : मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने

Jamshedpur : मानगो पुल की ज्वाइंट एक्सपेंशन की मरम्मत का कार्य सोमवार से शुरू किया गया है. कार्य शुरू होते ही पुल के दोनों छोर पर जाम लगा गया. इससे पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पहले दिन साकची से मानगो जाने वाले पुल के रास्ते पर कार्य किया जा रहा है. इस कारण एमजीएम अस्पताल से मानगो जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई, लेकिन जाम लगने पर वाहन चालक बड़ी संख्या वहां इकट्ठा हो गये. उन्हें समझाने के लिए वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूटने लगे. वहीं, सुबह से ही लगी जाम के कारण कोई भी ऑटो पुल से गुजरने को तैयार नहीं था, जिसके बाद कई यात्री पैदल ही साकची से मानगो, बस स्टैंड और एमजीएम अस्पताल का रास्ता तय करने लगे. घंटों जाम से परेशान होकर स्कूली बच्चे पैदल ही छुट्टी के बाद अपने-अपने घर जाने लगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Mango-Pul-Work-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vikram-convicted-in-murder-after-raping-my-sister/">जमशेदपुर

: ममेरी बहन से दुष्कर्म के बाद हत्या में विक्रम दोषी करार
https://youtu.be/ZdXYZltmmu0

पहले चरण में साकची से मानगो जाने वाले रास्ते में हो रही मरम्मत

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Mango-Pul-Work-3-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> जाम का असर मरीन ड्राइव वाले रास्ते से मानगो छोटा पुल जाने वाले रास्ते पर, एमजीएम अस्पताल से मानगो जाने वाले बड़े पुल वाले रास्ते पर और मानगो से बस स्टैंड जाने वाले रास्ते पर भी बड़े स्तर पर देखने को मिला. चिलचिलाती धूप में गाड़ी चालक घंटो जाम की वजह से जहां-तहां रूके रहें. मानगो पुल के सरफेस और एक्सपेंशन ज्वाइंट की खामियों को दूर करने के लिए 30 दिनों तक पुल पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. मरम्मत कार्य के पहले चरण में छोटे पुल के रास्ते का इस्तेमाल साकची से मानगो जाने वाले वन वे रास्ते के तौर पर किया जा रहा है. अगले चरण में मानगो से साकची जाने वाले रास्ते पर मरम्मत कार्य किया जाएगा. इसके बाद अंतिम चरण में छोटे पुल पर मरम्मत की जाएगी. इसे भी पढ़ें : महिलाएं">https://lagatar.in/women-will-not-be-able-to-travel-alone-another-tughlaq-decree-of-taliban/">महिलाएं

अकेले नहीं कर सकेंगी हवाई यात्रा, तालिबान का एक और तुगलकी फरमान

डायर्वसन के लिए बैरिकेडिंग लगाने से बढ़ रहा जाम

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/mango-pul-work-5-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> अगले 29 दिनों तक एक बड़ी आबादी को जाम की यही स्थिति देखने को मिलेगी. योजनाबद्ध तरीके से शुरू किए गए इस मरम्मत कार्य में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा. डायर्वसन के लिए मात्र बैरिकेडिंग लगाई गइ थी, जिससे राहगिरों को सही रास्ते की तरफ मुड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. जाम के हिसाब से टैªफिक पुलिस की तैनाती से भी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्य शुरू करने से पहले किसी ने भी इतनी भयावह स्थिति की कल्पना नहीं की थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-abhay-singh-will-stage-a-sit-in-on-march-29-to-protest-against-not-allowing-new-year-and-ram-navami-shobha-yatra/">जमशेदपुर:

नव वर्ष व रामनवमी शोभा यात्रा की अनुमति नहीं देने के विरोध में 29 मार्च को अभय सिंह देंगे धरना 
[wpdiscuz-feedback id="0hj2lok681" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp