ऊंचीबिता में महिला समूहों के लिये लिंकेज सेमिनार का हुआ आयोजन
जमशेदपुर : मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव में अशोक भालोटिया ने रांची का दौरा कर मांगा समर्थन
Jamshedpur : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक भालोटिया ने अपने समर्थकों संग रांची जिले का दौरा किया. इस क्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार एवं प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल से रांची में मुलाकात की. प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश द्वारा अपने आवास में मुलाकात के क्रम में आये हुए सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. दोनों ने इस मुलाकात में समाज एवं संगठन पर विस्तृत चर्चा की. दौरे के दूसरे चरण में मारवाड़ी सम्मेलन के रांची जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के आतिथ्य में रांची स्थित अग्रसेन भवन में सदस्यों एवं समाज के बंधुओं के साथ मुलाकात एवं चर्चा की गयी. इस बैठक में आगामी प्रांतीय अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक भालोटिया ने सभापटल में अपनी बातें रखी. संगठन के प्रति अपनी भावी योजना उपस्थित बंधुओं के साथ साझा किया. आगामी चुनाव में समर्थन देने का आग्रह सदस्यों से किया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-linkage-seminar-organized-for-women-groups-in-uchibita/">चक्रधरपुर:
ऊंचीबिता में महिला समूहों के लिये लिंकेज सेमिनार का हुआ आयोजन
ऊंचीबिता में महिला समूहों के लिये लिंकेज सेमिनार का हुआ आयोजन

Leave a Comment