alt="" width="360" height="504" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-ssp-inspected-strong-room-and-counting-hall-in-co-operative-college/">जमशेदपुर
: डीसी-एसएसपी ने को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम व काउंटिंग हॉल का किया निरीक्षण अतिथियों का परिचय एवम स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय के द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि बच्चे इस लैब की सहायता से अपना खुद का अविष्कार कर सकेंगे, विद्यार्थियों के लिए 3 डी प्रिंटर , रोबोटिक्स के अलावा कंप्यूटर कोडिंग के माध्यम से चीजों को चलाना तथा नियंत्रित करना सिखाया जाएगा. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव प्रसन्न वदन मेहता ने टिंकरींग लैब में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर जमशेदपुर विभाग के विभाग प्रमुख पंकज कुमार मिश्रा तथा समाज के कई प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय के आचार्य दीदी तथा विद्यालय के भईया बहन उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment